मध्य प्रदेश रायसेन जिले में ढहा पुल, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
भोपाल, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में निर्माण कार्यों में होने वाली गड़बड़ी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई, जब रायसेन जिले का एक पुल ढह गया और इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार का मॉडल बताया है।
जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिले के बरेली पिपरिया स्टेट हाईवे पर बना पुल सोमवार को ढह गया। इस पुल पर से गुजर रही दो बाइक मलबे के साथ नीचे गिर गई। इस पुल के मलबे की चपेट में बाइक सवार देवेंद्र सिंह धाकड़ आ गया, जो अपनी बहन की विदाई कर लौट रहा था। देवेंद्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
वहीं, पुल के काम में छह मजदूर लगे हुए थे। किसी तरह इन मजदूरों ने अपनी जान बचाई, मगर कुछ मजदूरों को चोटें भी आई हैं। रायसेन जिले में पुल टूटने पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि डबल इंजन के भ्रष्टाचार की खुली पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले में सिर्फ पुल नहीं गिरा है, बल्कि सरकार के 'डबल इंजन का भ्रष्टाचार मॉडल' उजागर हुआ है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने आगे कहा कि बरेली-पिपरिया रोड पर नयागांव के पास बना पुल अचानक ढह गया, जिसमें 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोग गंभीर घायल हो गए है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। साथ ही सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों पर कार्रवाई करे।
दरअसल, राज्य में बीते कुछ दिनों में निर्माण में हुई गड़बड़ियों के कई मामले सामने आ चुके हैं। कहीं सड़क दरकी है, पुल दरके हैं, तो राजधानी भोपाल में एक अजब-गजब पुल बना दिया गया जो 90 डिग्री के कोण वाला है। इतना ही नहीं, एक ऐसा पुल बना जिसके नीचे की सड़क से ट्रक का निकलना भी मुश्किल है। बाद में सड़क को ठीक किया गया। यह ऐसे मामले हैं जो लापरवाही उजागर करने वाले हैं। सरकार ने कई मामलों में दोषियों पर कार्रवाई भी की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 10:36 PM IST












