अपराध: गोसाईगंज पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

गोसाईगंज  पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज में शनिवार को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें लूटपाट की चीजें बरामद हुई हैं।

गोसाईगंज/गाजियाबाद, 17 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज में शनिवार को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें लूटपाट की चीजें बरामद हुई हैं।

गोसाईगंज पुलिस और तीन बदमाशों में मुठभेड़ हुई। एक बदमाश को गोली लगी है और शेष दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि, दोनों बदमाशों की पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से टीमें लगाई गई हैं। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश की पहचान शोएब उर्फ गैंडा पुत्र तौफीक निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि 5 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, थाना गोसाईगंज के अंतरगर्त एक ट्रक में 20 गोवंश मिले थे। गाड़ी खराब होने के कारण उपरोक्त अपराधी एक स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाड़ी से मौके से भाग गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश एक बार फिर लखनऊ की ओर आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित की। जेल रोड पर बेली अंडरपास के पास बदमाशों के साथ पुलिस का सामना हुआ। पुलिस ने ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शोएब को गोली लगी और वह पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शोएब के खिलाफ यूपी के विभिन्न थानों में हत्या, गोकशी गैंगस्टर, पुलिस अभिरक्षा से भागने के 8 से ज्यादा मुकदमे हैं।

दूसरी घटना गाजियाबाद के शालीमार गार्डन की है। यहां पुलिस टीम ने मुठभेड़ में 2 लुटेरे पकड़े। इनके पास से पुलिस ने 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 मंगलसूत्र, लूट की घटना से संबंधित 7,000 रुपये व घटनाओं में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद की। पुलिस के अनुसार, थाना शालीमार गार्डन पुलिस की ओर से बीएसएनएल एक्सचेंज कट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो व्यक्तियों पर पुलिस को शक हुआ। जब रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। लेकिन, दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान करन के तौर पर हुई है जो गाजियाबाद का रहने वाला है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2025 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story