Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे कांग्रेस नेता शशि थरूर, डेलीगेशन में शामिल होने पर दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

- भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे कांग्रेस नेता शशि थरूर
- डेलीगेशन में शामिल होने पर दी पहली प्रतिक्रिया
- बीजेपी से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा का भी नाम शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने डेलीगेशन टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 6 दल के सात नेताओं को शामिल किया गया है। ये सभी नेता आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में पूरी दुनिया को बताएंगे। इस लिस्ट में कांग्रेस की ओर से शशि थरूर को शामिल किया गया है। अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि डेलीगेशन में शामिल होने के बाद मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
बता दें कि, कांग्रेस की ओर से दिए गए सांसदों की लिस्ट में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था। लेकिन, फिर भी उन्हें भारत सरकार की ओर से मौका मिला है। जिस पर अब थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- भारत सरकार ने मुझे पांच बड़े देशों में हाल की घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को कहा है, इसके लिए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब बात देश के हित की हो और मेरी जरूरत हो तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।
कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही शशि थरूर फर्राटेदार इंग्लिश के जरिए विरोधियों को चकित कर देते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत की तरफ से सात लोगों की ऑल पार्टी डेलीगेशन इस महीने के अंत तक ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ अपने प्रमुख पार्टनर देशों का दौरा करेंगे। साथ ही ये सातों डेलीगेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने पेश करेंगे। इस ऑल पार्टी डेलीगेशन में अलग-अलग पार्टी के संसद सदस्य शामिल हुए हैं।
कौन-कौन हैं डेलीगेशन में शामिल?
ऑल पार्टी डेलीगेशन में कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जेडीयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी वरुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांद एकनाथ शिंदे के नाम हैं। भारत का डेलीगेशन पाकिस्तान के झूठों का पर्दाफाश करेगा और तो और ये भी बताएगा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को जगह दे रखी है। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए लॉन्च किया था। जो कि सक्सेसफुल भी रहा था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के करीब 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत कर दिए गए थे।
क्या हैं पाकिस्तान के झूठे दावे?
पाकिस्तान लगातार झूठे दावे करते हुए कह रहा है कि, उसने देश से आतंकवाद को बहुत साल पहले ही खत्म कर दिया था। इसके बाद अब भारत इस झूठ का पर्दाफाश करेगा। पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के होने का सबूत भी सामने रखेगा। भारत का ये डेलीगेशन ग्रुप दुनिया को सच बताएगा कि कैसे पाकिस्तान ने आतंकियों और आतंकवाद को पनाह दे रखी है और भारत के खिलाफ उपयोग किया है।
क्यों लॉन्च हुआ था ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ही ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस आतंकी हमले में करीब 26 टूरिस्ट्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 7 मई की रात को भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने लगातार आरोप लगाए हैं कि भारत ने बेकसूर लोगों को मारा है। मस्जिदों और बच्चों को निशाना बनाया है, जो कि पूरी तरह से झूठ है। वहीं, भारतीय सेना ने साफ कहा है कि, ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च करने का उद्देश्य सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने का था।
Created On :   17 May 2025 12:53 PM IST