Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे हैं पीएम मोदी...', कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाया बड़ा आरोप

- कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाया बड़ा आरोप
- कहा- ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे हैं पीएम
- कहा- पीएम मोदी और बीजेपी लगातार कांग्रेस को बदनाम कर रही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इसका राजनीतिक लाभ लेंगे। सोशल मीडिया एक्स के जरिए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 25 मई को केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, ताकि ऑपरेशन सिंदूर से राजनीतिक लाभ उठाया जा सके।
बता दें कि, पाकिस्तान लगातार दावा कर रहा है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनसे करारा पलटवार किया है, जिसमें उसे जीत मिली है। साथ ही, पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ झूठी खबरों को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने प्लान बनाया है कि भारत के अलग-अलग दलों के नेता विदेशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनेगी।
जयराम ने लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और बीजेपी लगातार कांग्रेस के बदनाम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय की सैन्य कार्रवाई के दौरान सभी दलों के बीच एकता और का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाने पर सहमत नहीं हुए हैं। अब अचानक उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को समझाने के लिए डेलीगेशन विदेश भेजने का फैसला किया है। कांग्रेस हमेशा राष्ट्रीय हित को देखती है और बीजेपी की तरह इन मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करती है इसलिए कांग्रेस निश्चित रूप से इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा होगी।" उन्होंने कहा- संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने इस बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की है। इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे और प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा था।
Created On :   16 May 2025 10:18 PM IST