आपरेशन सिंदूर: बीएसपी चीफ मायावती ने मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर बीजेपी से एक्शन लेने का कहा

बीएसपी चीफ मायावती ने मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर बीजेपी से एक्शन लेने का कहा
  • भाजपा की ओर से एक्शन की देश को प्रतीक्षा
  • आपरेशन सिंदूर की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल पर बीजेपी नेता की अभद्र टिप्पणी
  • कोर्ट से पहले राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करना चाहिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पाकिस्तान में आतंकियों के विरुद्ध सेना के आपरेशन सिंदूर की नायिका पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में शामिल मंत्री विजय शाह पर एक्शन लेने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि पहलगाम हत्याकाण्ड के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के विरुद्ध सेना के आपरेशन सिंदूर की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कल देर रात दर्ज एफआईआर उचित, किन्तु भाजपा की ओर से एक्शन की देश को प्रतीक्षा।

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने देश में साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, नफरत, हिंसा व तनाव फैलाने वालों के खिलाफ, कोर्ट से पहले, राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करके अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी, वरना अपेक्षित विकास बाधित होता रहेगा, जो जन व देशहित में सही नहीं।

पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक।

इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।

Created On :   15 May 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story