UP Politics: यूपी में विधायक पल्लवी पटेल ने SIR का किया विरोध, मतदाताओं से की ये अपील, सरकार पर साधा निशाना

यूपी में विधायक पल्लवी पटेल ने SIR का किया विरोध, मतदाताओं से की ये अपील, सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी इसका विरोध देखने को मिला है। अपना दल (कमेरावदी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक पल्लवी पटेल ने एसआईआर प्रक्रिया का विरोध किया है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बिहार के बाद देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम तेजी से चल रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी इसका विरोध देखने को मिला है। अपना दल (कमेरावदी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक पल्लवी पटेल ने एसआईआर प्रक्रिया का विरोध किया है। आज पल्लवी पटेल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, "मैं SIR फॉर्म नहीं भरुंगी।"

पटेल ने SIR को लेकर कही ये बात

विधायक ने गोंडा में मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा, "मैं SIR फार्म नहीं भरूंगी और SIR प्रक्रिया का विरोध करती हूं। मुझे एसआईआर फार्म क्यों भरना चाहिये? मेरे पास सारे दस्तावेज हैं। मैं भारत की नागरिक हूं, मुझे SIR फार्म क्यों भरना चाहिए। मैं पूरी उमर वोट देती रही तो अब एसआईआर का फार्म क्यों भरुं।" इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि आपको एसआईआर समझ में आती है तो फॉर्म भरिए, नहीं को कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि जैसे महिला आरक्षण कागजों तक सीमित है। वैसे ही एसआईआर भी जमीन पर नहीं उतर पाएगा।

SIR को बताया सरकार का जुमला

पल्लवी पटेल ने बताया, "फॉर्म नहीं भरा, तो क्या चुनाव से वंचित? मेरे पास मतदान के तमाम वैलिड दस्तावेज, मुझे SIR के दस्तावेज की कोई जरूरत नहीं, मेरा नाम काटा तो किस आधार पर काटा।" उन्होंने एसआईआर को सरकार का जुमला करार दिया है और कहा कि इसके जरिए सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है।

Created On :   28 Nov 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story