CM Rekha Gupta Attack: 'ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा..' दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने खुद पर हुए हमले को लेकर कही ये बात

ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा.. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने खुद पर हुए हमले को लेकर कही ये बात
  • राजनीतिक गलियारों में दिल्ली सीएम के ऊपर हुए हमले को लेकर हुई चर्चाएं तेज
  • बीजेपी विधायक ने आरोपी के साथ आप नेता का जारी किया फोटो
  • आरोपी ने मुख्यमंत्री पर सीएम हाउस में किया हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद अब खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी है। आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर अटैक हुआ है। ये हमला सिर्फ मेरे पर नहीं हुआ है बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के ऊपर कायराना प्रयास किया गया है। ये जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

सीएम ने हमले को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा, "ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी। जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।"

इस मामले में पुलिस की कार्रवाई कहां तक पहुंची

रेखा गुप्ता पर गुजरात के राजकोट के राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया नाम के व्यक्ति ने की है। इन नाम की पुष्टि आरोपी ने पुलिस की पूछताछ के दौरान की है। इस हमले के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने भी आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी सीएम हाउस की तरफ जाता है और उसकी रेकी करता है। इसके बाद आज बुधवार सुबह करीब 8 बजे आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने क्या कहा?

वहीं, दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। आरोपी के साथ आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया के साथ फोटो भी सामने आया है। ये तस्वीर बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने अपने सोशल मीडिया एक्स शेयर करते हुए कहा कि "जिसका शक था वही हुआ। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है। यानी आज हुए रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है। ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है। इस फ़ोटो की सच्चाई केजरीवाल जी बताए? केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन “यह रिश्ता क्या कहलाता है” ग़ज़ब।"

Created On :   20 Aug 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story