बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA या INDIA...बिहार में किसकी बनेगी सरकार? रविदास मेहरोत्रा ने की भविष्यवाणी

NDA या INDIA...बिहार में किसकी बनेगी सरकार? रविदास मेहरोत्रा ने की भविष्यवाणी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है। कोई किसी पार्टी पर निशाना साध रहा है तो कोई चुनावी भविष्यवाणी करने में लगा हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने भी अपनी राय दी है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सीएम को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने रविवार (12 अक्टूबर) को कहा कि बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।
कौन जीतेगा बिहार का चुनाव?
समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे तो हर परिवार के एक बेरोजगार युवक को नौकरी देने का वादा किया गया है और जो वादे वहां पर किए जा रहे हैं सरकार बनने INDIA गठबंधन उन सारे वादों को पूरा करने का काम करेगी।
बिहार में चुनाव कब हैं?
आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरण में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला होगा।

एनडीए में सीट शेयरिंग पर घमासान

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान मिली सीटों से खुश नहीं हैं। वह चाहते हैं कि पार्टी 40-45 सीटों से चुनावी मैदान में उतरे। हालांकि, अगर चिराग पासवान की मांग पूरी होती भी है तो इसका मतलब यह कि बीजेपी और जेडीयू के खाते में 100 से कम सीटें आएंगी। ऐसा ही रहा तो जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी अपनी मांग पूर करवाने के लिए और अधिक जोर डालेंगे।

यह भी पढ़े -त्योहारों में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- 'पहले ग्रीन पटाखे की पहल शुरू की और खुद ही...'

Created On :   12 Oct 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story