बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर लगाी मुहर, जानें चिराग पासवान की पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य में सत्तापक्ष एनडीए और विपक्ष दलों के महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं जारी है। इस बीच रविवार को एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा हो गई है। इस फॉर्मूले के मुताबिक, एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए के सीट शेयरिंग को लेकर अब चिराग पासवान का बयान सामने आया है।
यह भी पढ़े -अमृतसर पूरन कुमार सुसाइड मामले में आप ने निकाला कैंडल मार्च, हरियाणा सरकार पर भेदभाव का आरोप
बिहार की 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी चिराग पासवान की पार्टी
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हम एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है। भाजपा और जेडीयू को 101-101 सीटें मिलीं, जबकि लोजपा को 29, आरएलएम एवं हम को 6-6 सीटें मिलीं।" उन्होंने कहा कि बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार, इस बार पूरे दम के साथ बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के साथ।
बता दें, बीते कुछ दिनों से सियासी गलियारों में अटकलें थी कि चिराग पासवान 40 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। लेकिन, अब वे 29 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। ऐसे में इसे लेकर घोषणा भी कर दी गई है।
एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले की हुई घोषणा
एनडीए की सीट शेयरिंग फॉर्मूले की बात करें तो बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में बराबर-बराबर 101 सीटें आई है। वहीं, उपेंद्र कुशवाही की RLM को 6 सीटें मिली हैं। जबकि, जीतन राम मांझी की पार्टी के पाले में 6 सीटें आई है।
बिहार में विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में कराए जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, जबकि उनकी जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इस चरण में कुल 121 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। दरअसल, पहले फेज में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं।
Created On :   12 Oct 2025 11:02 PM IST