Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में कितनी सीटों पर लड़ेंगी चुनावी पार्टियां, बीजेपी और जेडीयू का सीट शेयरिंग फॉर्मूला आया सामने

बिहार चुनाव में कितनी सीटों पर लड़ेंगी चुनावी पार्टियां, बीजेपी और जेडीयू का सीट शेयरिंग फॉर्मूला आया सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। दोनों दलों ने कई दिनों की बातचीत के बाद समझौता हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू ने 203 सीटों पर सहमति जताई है। इनके अलावा अन्य दलों के लिए करीब 40 सीटें छोड़ी जा सकती हैं।

जेडीयू और बीजेपी कितनी सीटों पर लड़ेंगी चुनाव?

सूत्रों के अनुसार, जेडीयू 102 सीटों पर और बीजेपी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। एनडीए के अन्य सहयोग दलों के लिए करीब 40 सीटें छोड़ी जा सकती हैं। इस फॉर्मूले को देखा जाए तो, ये साल 2020 के विधानसभा चुनाव से थोड़ा अलग ही नजर आता है। लेकिन दोनों दलों ने इस बार तालमेल को संतुलित रखते हुए ही सीटों का बंटवारा हुआ है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस सीट बंटवारे में एनडीए ने विपक्षी गठबंधन के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने की पूरी कोशिश की है।

जेडीयू के पास कितनी सीटें हैं?

जेडीयू को मिली संभावित सीटों में, महनार, बडहडीया, वैशाली, अमरपुर, वाल्मीकिनगर, फुलपरास, धमदाहा, कुचायकोट, बरारी, रून्नी सैदपुर, हरलाखी, सुपौल, मोकामा, पिपरा, केशरिया, संदेश, आलमनगर, जहानाबाद, घोसी, बिहारीगंज, हथुआ, भोरे, सरायरंजन, सोनबरसा, शिवहर, कांटी, वारिस नगर, बरबीघा, बेलागंज, बहादुरपुर और कल्याणपुर शामिल हैं।

बीजेपी के पास कौन सीट?

बीजेपी की संभावित सीटों में, प्राणपुर, बरूराज, तरारी, बेगूसराय, लखीसराय, पाटेपुर, जाले, दरभंगा, सहरसा, साहेबगंज, कटिहार, वारिसलीगंज, जमुई, बेतिया, मधुबन, झंझारपुर, दरौंधा, गोरियाकोठी, अमनौर, हाजीपुर, बिहारशरीफ, दीखा, बांकीपुर, रीगा, बिस्फी, छातापुर, बनमंखी, कुम्हरार, पटना साहिब, दानापुर, मनेर और बिक्रम शामिल हैं। बीजेपी इन सीटों पर मजबूत पकड़ रखती है। बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं। एक चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होने वाले हैं।

Created On :   12 Oct 2025 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story