P Chidambaram On Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर पी चिदंबरम की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'इंदिरा गांधी को जान देकर...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने साल 1984 में हुए ब्लू स्टार को लेकर एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकरा के तहत ऑपरेशन ब्लू स्टार की आलोचना करते हुए उसको गलती करार दिया है। उन्होंने कहा है कि, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। शनिवार को खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव का आयोजन था, जिसमें पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, सिख पूजा स्थल से सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को फिर से प्राप्त करने के लिए ऑपरेशन ब्लैक थंडर को सही ठहराया है।
पी चिदंबरम का क्या है कहना?
पी चिदंबरम का कहना है कि, जून 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और सिविल सर्विसेज का एक फैसला था। साथ ही उन्होंने कहा कि, किसी भी सैन्य अधिकारी का कोई अनादर नहीं है लेकिन ब्लू स्टार स्वर्ण मंदिर को फिर से प्राप्त करने का एक बहुत ही गलत तरीका था। कुछ साल बाद हमने सेना को बाहर ही रखकर स्वर्ण मंदिर को फिर से प्राप्त करने का ही सही तरीका था।
इंदिरा गांधी को लेकर क्या बोले चिदंबरम?
इंदिरा गांधी को लेकर पी चिदंबरम ने कहा है कि, आप इसके लिए सिर्फ और सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। बता दें, ऑपरेशन ब्लू स्टार 1 जून से लेकर 10 जून 1984 तक चला था। इस 10 दिन के सैन्य अभियान में 6 जून को पंजाब जरनैल सिंह ने भिंडरावाले के नेतृत्व में सिख उग्रवाद को रोकने के लिए ही तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के आदेश पर ऑपरेश ब्लू स्टार के तहत ही भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर में धावा बोला था।
Created On :   12 Oct 2025 2:06 PM IST