बिहार विधानसभा चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच, जानें RJD ने कांग्रेस को दी किस चीज की नसीहत

- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियायी हलचल तेज होती जा रही है। राज्य की सत्ता में काबिज होने के लिए सत्तापक्ष से लेकर विपक्षी तक कोई कसर अधूरी नहीं छोड़ रहा है। इस बीच सियासी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों क दौर जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बिहार अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने रविवार को महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़े -बिहार चुनाव में कितनी सीटों पर लड़ेंगी चुनावी पार्टियां, बीजेपी और जेडीयू का सीट शेयरिंग फॉर्मूला आया सामने
आरजेडी नेता ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर की चर्चा
आरजेडी नेता मंगनी लाल मंडल ने कहा, "सहयोगी दल ज्यादा सीटें मांग रहे हैं लेकिन 2024 लोक सभा चुनाव में महागठबंधन में जिस तरह सीट शेयरिंग हुआ था। उसी तर्ज पर उसी फॉर्मूला के तहत हम लोग बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग चाहते हैं। सहयोगी दलों को हम लोगों ने फॉर्मूला भेज दिया है। अगले 48 घंटे में औपचारिक ऐलान सीट शेयरिंग का कर दिया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "राजद ने अपने उम्मीदवारों को नामांकन के लिए कह दिया है। जिन सीटों पर विवाद नहीं है उन सीटों पर राजद प्रत्याशियों को नामांकन के लिए कह दिया है। इसमें कुछ गलत नहीं। सीट शेयरिंग घोषणा पत्र एवं संयुक्त रूप से उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा, उसके बाद तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से महागठबंधन के दल मुख्यमंत्री चेहरा भी घोषित कर देंगे।"
यह भी पढ़े -सूर्यगढ़ा विधानसभा जहां कभी नहीं जीती जदयू, 2010 में भाजपा को मिली थी आखिरी जीत, इस बार कौन मारेगा बाजी
तेजस्वी यादव को बताया सीएम फेस
मंडल ने कहा, "चेहरा तेजस्वी ही हैं। 2020 में भी थे। 2020 में कांग्रेस को हम लोगों ने सत्तर सीट दिया, 51 सीट कांग्रेस हार गई, इसलिए सरकार बनाने से हम लोग वंचित रह गए और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए।" इस दौरान सहयोगी दलों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अपना उम्मीदवार देख लेना चाहिए अपना जनाधार देख लेना चाहिए उस हिसाब से सीट की डिमांड करना चाहिए।
इसके अलावा मंगनी लाल मंडल ने महागठबंधन में शामिल होने वाले अन्य दलों को लेकर भी बयान दिया है। इस बारे में उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक सीट पर कई उम्मीदवार हैं।
Created On :   12 Oct 2025 5:41 PM IST