पश्चिम बंगाल: 'रात को बाहर नहीं जाना चाहिए', दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर सीएम ममता बनर्जी की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एमबीबीएस छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को विवादित प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, लड़कियों को रात में बाहर बिल्कुल नहीं देना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि, मैंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
रात में बाहर ना जाएं- सीएम ममता बनर्जी
ममता बनर्जी का कहना है कि, 'बंगाल में जीरो टॉलरेंस है, हम यहां इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं और मैं बाहर से यहां पढ़ने आने वाले छात्रों से भी अनुरोध करती हूं कि वे रात में बाहर न जाएं। निजी कॉलेज का भी एक दायित्व है कि छात्रों का ध्यान रखें। घटना निंदनीय है लेकिन जो लोग हॉस्टल में रहते हैं, उनका एक सिस्टम होता है। मैंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।'
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने MBBS छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पर कहा, "बंगाल में जीरो टॉलरेंस है, हम यहां इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं और मैं बाहर से यहां पढ़ने आने वाले छात्रों से भी अनुरोध करती हूं कि वे रात में बाहर न जाएं... निजी… pic.twitter.com/qxc3mWNFQg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2025
यह भी पढ़े -राहुल गांधी के विदेश दौरे में इतनी गोपनीयता क्यों अमित मालवीय
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने कहा है कि, आप मुझे ही बताइए कि ओडिशा में तीन हफ्ते पहले समुद्र तट पर तीन लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ, ओडिशा सरकार ने क्या कार्रवाई की और बंगाल में अगर महिलाओं के साथ कुछ भी होता है तो हम इसे सामान्य मामला नहीं मानते, यह एक गंभीर मामला है। वह लड़की निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी, इसलिए निजी मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी है कि वे रात के 12.30 बजे कैसे बाहर आ गईं। जहां तक मुझे पता है कि यह वन क्षेत्र में हुआ था, इसलिए 12.30 बजे मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, जांच जारी है।
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- सीएम
सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि, पुलिस की जांच जारी है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाएगी। 3 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अगर ऐसा दूसरे राज्यों में होता है तो भी ये बेहद निंदनीय है। हमने उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में भी ऐसे कई मामले देखे हैं। इसलिए ही सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
Created On :   12 Oct 2025 3:03 PM IST