बिहार विधानसभा चुनाव 2025: क्या महागठबंधन से अलग होने की तैयार कर रहे मुकेश सहनी? सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को लेकर सियासी हलचल तेज

क्या महागठबंधन से अलग होने की तैयार कर रहे मुकेश सहनी? सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को लेकर सियासी हलचल तेज

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच सत्तापक्ष एनडीए और विपक्ष दलों के महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर चर्चांए जोरों पर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर महागठबंधन के घटक दल में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनाी का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। दरअसल, इस पोस्ट के सामने आने के बाद वीआईपी पार्टी के महागठबंधन से अलग होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी महागठबंधन से अलग हो जाएंगे।

    सोशल मीडिया पर मुकेश सहनी का पोस्ट वायरल

    सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में मुकेश सहनी ने लिखा, "14 नवंबर को हम बिहार में ऐसी सरकार बनाएंगे, जहां हर वर्ग को उसका हइस पोस्ट में उन्होंने कहीं ये नहीं लिखा कि महागठबंधन सरकार आएगी। इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैंक और सम्मान मिलेगा।" गौरतलब है कि इस पोस्ट में उन्होंने कहीं ये नहीं लिखा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इसके बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

    बता दें, महागठबंधन से 30 सीटों समेत डिप्टी सीएम पद की मांग करने के बीच मुकेश सहनी का यह पोस्ट सामने आया है। हालांकि, सूत्रों बताते हैं कि महाठबंधन में मुकेश सहनी की इस मांग को मानने से नकारा जा रहा है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे है कि क्या इस तरह का पोस्ट करके मुकेश सहनी संकेत देने का प्रयास कर रहे हैं कि महागठबंधन से अलग हो सकते हैं या क्या दबाव बनाने की कोशिश की जा रही?

    महागठबंधन से वीआईपी के अलग होने की चर्चांए

    वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस पोस्ट को इस नजरिये से न देखा जाए कि मुकेश सहनी महागठबंधन छोड़ भी सकते हैं, हां यह जरूर है कि 30 सीटों की डिमांड की गई है, डिप्टी CM पद की मांग की गई है, वह चाहिए. बहरहाल महागठबंधन के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम पद और 30 सीटों पर दावेदारी जताने से इस गठबंधन के नेतृत्वकर्ताओं को और उलझा दिया है।

    हालांकि इससे पहले उन्होंने महागठबंधन में किसी तरह की तकरार से साफ इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि महागठबंधन एकजुट और मजबूत है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और एनडीए को सत्ता से बाहर करेंगे। लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी तक नहीं सुलझा है, ऐसे में ये इस बात का संकेत है कि घटक दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। इस बार गठबंधन में पिछली बार की तुलना में दलों की संख्या ज्यादा है लेकिन समस्या ये है कि हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

    बता दें, बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है। इस चरण में कुल 121 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि, दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को होगा। जिसमें कुल 122 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

    Created On :   12 Oct 2025 2:11 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story