बिहार विधानसभा चुनाव 2025: राघोपुर जा रहे जनसुराज पार्टी के संस्थापक पीके ने कहा, चुनाव प्रचार अभियान सभी टिकटों की घोषणा के बाद शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा हम आज राघोपुर जा रहे हैं। हम वहां पर जनसुराज परिवार के जिन सदस्यों ने राजद के अधिपत्य के खिलाफ जनसुराज की बात को घर-घर तक पहुंचाया है उनसे बात करेंगे और उनकी भावना समझने का प्रयास करेंगे ताकि कल होने वाली केंद्रीय कमेटी की बैठक में उनकी बात को शामिल किया जाए। मैं वहां पूरा दिन रहूंगा और ये समझने का प्रयास करूंगा कि वहां पर कौन सबसे बेहतर व्यक्ति है जिसका नाम चुनाव लड़ने के लिए तय किया जा सकता है।
#WATCH | पटना, बिहार: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "हम आज राघोपुर जा रहे हैं। हम वहां पर जनसुराज परिवार के जिन सदस्यों ने राजद के अधिपत्य के खिलाफ जनसुराज की बात को घर-घर तक पहुंचाया है उनसे बात करेंगे और उनकी भावना समझने का प्रयास करेंगे ताकि कल होने वाली… pic.twitter.com/Unz0M1su5s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कहा चुनाव प्रचार अभियान सभी टिकटों की घोषणा के बाद शुरू होगा। आज मैं राघोपुर जा रहा हूं, ये एक विशेष क्षेत्र है जहां से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं। मैं उस क्षेत्र में जन सुराज के साथियों से मिलने जा रहा हूं और उनसे पूछूंगा कि अगर राघोपुर के लोगों को गरीबी और बदहाली से मुक्ति दिलानी है, तो किसे चुनाव लड़ना चाहिए? तेजस्वी को कौन चुनौती देगा? हम इस पर चर्चा करेंगे। वहां से जो फीडबैक मैं लेकर आऊंगा, उसके आधार पर कल निर्णय लिया जाएगा।
#WATCH | पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "चुनाव प्रचार अभियान सभी टिकटों की घोषणा के बाद शुरू होगा। आज मैं राघोपुर जा रहा हूं, ये एक विशेष क्षेत्र है जहां से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं। मैं उस क्षेत्र में जन सुराज के साथियों से मिलने जा रहा हूं और… pic.twitter.com/RKbbg4TEDj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
Created On :   11 Oct 2025 2:51 PM IST