Aamir Muttaqi's PC: 'दुनिया की महिलाओं का अपमान है', अफगान विदेश मंत्री की PC में महिला पत्रकारों की नो एंट्री पर कांग्रेस सांसद का बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकारों को अनुमति नहीं दिए जाने पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। इस बीच शनिवार (11 अगस्त) को कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पीसी में महिलाओं को एंट्री न देना दुनिया भर की महिलाओं का अपमान है।
यह भी पढ़े -राहुल गांधी के कोलंबिया बयान पर बीजेपी नेताओं ने दी नसीहत, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भाजपा पर लगाया जनता को भ्रमित करने का आरोप
'ये महिलाओं का अपमान'
अफगान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकारों को अनुमति नहीं दिए जाने पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह हमारी भूमि है जहां केवल हमारे नियमों और प्रोटोकॉल का पालन किया जा सकता है। उनके प्रोटोकॉल को यहां तब तक अनुमति दी जा सकती है जब तक वे हमारी महिलाओं का अपमान या अपमान नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी भी महिला पत्रकारों को अनुमति नहीं देना दुनिया भर की महिला बिरादरी का पूर्ण अपमान है। हम जानते हैं कि तालिबान संस्कृति में क्या होता है। मैं इस पर भारतीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की राय जानना चाहती हूं। साथ ही, हमारी सरकार इस शर्त पर कैसे सहमत हुई, मैं जानना चाहती हूं।
यह भी पढ़े -जानिए भौगोलिक स्थिति से लेकर सियासी समीकरण और राजनीतिक इतिहास के दिलचस्प से भरी नेपाल से सटी अररिया विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
पी. चिदंबरम ने क्या कहा ?
महिला पत्रकारों को ना बुलाने पर विपक्षियों ने भी सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि, जब महिला पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर भेज दिया गया था तो पुरुष पत्रकारों को भी तुरंत विरोध के तौर पर वॉकआउट कर लेना चाहिए था। इनके अलावा प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, पीएम मोदी कृपया स्पष्ट करें कि तालिबान मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को क्यों बाहर निकाला गया है। क्या आपके महिला अधिकार के दावे सिर्फ और सिर्फ चुनावी नारे हैं?
Created On :   11 Oct 2025 2:15 PM IST