Bihar Politics: तेजस्वी यादव के चुनावी वादे पर तेज प्रताप यादव ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सरकार बनाने को लेकर कह दी ये बात

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पार्टी के सुप्रामो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के चुनावी सवाल पर प्रश्न खड़ा कर दिया है। तेजस्वी ने हाल ही में बताया था कि अगर आरजेडी की सरकार बनती है तो हर घर के एक मैंबर को सरकारी नौकरी मिलेगी। इस पर तेज प्रताप यादव का कहना है कि पहले आरजेडी अपनी सरकार तो बनाएं।
तेजस्वी यादव पर दी तीखी प्रतिक्रिया
इन दिनो तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जन शक्ति जनता दल के प्रचार में लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी आगामी कुछ दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है। जो एक बड़ा ऐलान होगा। उनसे जब अपने छोटे भाई के चुनावी वादे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि पहले उनकी (तेजस्वी यादव) की सरकार तो बन जाए।
अपनी पार्टी की योजनाओं पर कही ये बात
मीडिया ने उनसे एनडीए से आरजेडी में आए नेताओं को लेकर सवाल किया तो इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। लेकिन, उन्होंने अपनी पार्टी की योजनाओं पर कहा, "परसों एक बड़ी घोषणा होगी, हमारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।" उन्होंने आगे हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM से गठबंधन वाले सवाल पर कहा कि सभी तरह की पार्टियों से चर्चा हो रही है, सही समय आने पर सबको बता दिया जाएगा।
तेज प्रताप यादव से जब चुनाव लड़ने वाली सीट को लेकर सवाल किया तो वे इस पर नाराज हो गए और कहा कि मैं इसको लेकर पहले ही बता चुका हूं कि मैं अपनी पुरानी सीट महुआ से चुनाव लड़ने वाला हूं। फिर ऐसे सवाल बार-बार क्यों किए जा रहे हैं?
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी AIMIM इस बार के चुनाव में करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ये सीटे पिछली बार की तुलना में पांच गुना से ज्यादा है।
Created On :   11 Oct 2025 6:44 PM IST