बिहार विधानसभा चुनाव: उधर RJD-BJP सीट छोड़ने को तैयार नहीं, इधर चिराग ने लगाई रट, NDA में सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जेडीयू, आरएलएसपी, एचएएम और एलजेपीआर के नेताओं की मीटिंग हुई थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है। कोई भी अपनी मन चाही सीट छोड़ने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़े -जानिए भौगोलिक स्थिति से लेकर सियासी समीकरण और राजनीतिक इतिहास के दिलचस्प से भरी नेपाल से सटी अररिया विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
जेडीयू नहीं छोड़ना चाहते अपनी सीट
बताया जा रहा है कि JDU महनार, मटिहानी और चकाई सीट छोड़ना नहीं चाहती। उमेश कुशवाहाा ने जेडीयू के टिकट पर महनार से चुनाव लड़ा और विधायक बने। वहीं, मटिहानी सीट पर चिराग पासवान की पार्टी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन अब वह विधायक ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। इसके अलावा बात करें चकाई सीट की तो यहां निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने जीत हासिल की थी जिन्हें JDU समर्थन देती है।
यह भी पढ़े -राहुल गांधी के कोलंबिया बयान पर बीजेपी नेताओं ने दी नसीहत, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भाजपा पर लगाया जनता को भ्रमित करने का आरोप
बीजेपी ने भी बनाई दूरी?
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा चिराग पासवान को गोविंदगंज सीट देने के लिए सहमत नहीं है। दूसरी ओर मांझी भी सिकंदरा सीट किसी को नहीं देना चाहते हैं। यही वजह है कि एनडीए में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी जारी है।
क्या जिद लिए बैठे चिराग?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान 40 से 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने पर अड़े हुए हैं। अगर उनकी मांग पूरी होती है भी तो बीजेपी और जेडीयू के खाते में 100 से कम सीटें आएंगी।
Created On :   11 Oct 2025 4:07 PM IST