West Bengal Rape Case: 'बलात्कारियों का सुरक्षित ठिकाना बना बंगाल', दुर्गापुर गैंगरेप पर BJP ने ममता सरकार को घेरा

बलात्कारियों का सुरक्षित ठिकाना बना बंगाल, दुर्गापुर गैंगरेप पर BJP ने ममता सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में शनिवार को एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। राज्य की ममता सरकार पर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी ने ममता सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि बीजेपी नेताओं ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है और ममता सरकार की 'तुष्टिकरण की नीति' ने अपराधियों को खुली छूट दे दी है।

सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार पर साधा निशाना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'पश्चिम बंगाल को बलात्कारियों और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना दिया है।' उन्होंने लिखा कि आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए भयावह रेप के बाद अब दुर्गापुर में दूसरी घटना सामने आई है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा की रहने वाली मेडिकल छात्रा को कैंपस से बाहर ले जाकर पास के जंगल में उसके साथ गैंगरेप किया गया। मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के 'विफल और कानूनविहीन शासन' में पश्चिम बंगाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक दुःस्वप्न बन गया है। उन्होंने कहा कि गांव से शहर, अस्पताल से घर - महिलाओं के लिए कहीं भी सुरक्षा नहीं बची है. पुलिस जांच तुष्टिकरण की नीति के कारण पंगु हो चुकी है और अपराधियों को खुली छूट मिल रही है।

वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्गापुर में यह घटना लोगों के बीच गुस्से की लहर पैदा कर चुकी है। उन्होंने दुर्गापुर में ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी के वीडियो भी साझा किए। बीजेपी नेता ने कहा कि IQ सिटी मेडिकल कॉलेज की दूसरी वर्ष की छात्रा के साथ वासिफ अली और उसके साथियों ने नजदीकी जंगल में गैंगरेप किया। पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है और फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अमित मालवीय ने भी ममता सरकार को घेरा

अमित मालवीय ने कहा कि इस क्रूर अपराध ने पूरे दुर्गापुर में भारी विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया है। लोग तेजी से न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी सरकार के तहत कानून-व्यवस्था की बार-बार विफलता को दर्शाता है। पश्चिम बंगाल पुलिस को पारदर्शी और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिले।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पंजा ने कहा कि बीजेपी को महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी हर ऐसे मामले को राजनीतिक नजरिए से देखती है, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से आ चुके हैं और उन्होंने चल रही जांच पर भरोसा जताया है।

मंत्री ने कहा कि कोलकाता पूरे देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है और ममता सरकार महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी तरह के अन्याय से समझौता नहीं करतीं और हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी से अपील की कि ऐसे मामलों को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल न किया जाए।

Created On :   11 Oct 2025 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story