बिहार विधानसभा चुनाव 2025: AIMIM की पहली सूची जारी, पार्टी इन सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

AIMIM की पहली सूची जारी, पार्टी इन सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव में वह लगभग 100 सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी, जो पिछली बार से पांच गुना अधिका है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दल एक-एक करके अपने नेताओं की सूची जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अपनी की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें उसने बताया कि पार्टी किन-किन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। पार्टी ने शनिवार को ऐलान किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में वह लगभग 100 सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी, जो पिछली बार से पांच गुना अधिका है। AIMIM ने यह दावा करते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य राज्य में एक तीसरी पार्टी बनकर उभरे, जहां पर अभी तक राजनीति में एनडीए और महागठबंधन के आसपास घुर रही है। बता दें कि राज्य में 6 और 11 नवंबर को दो फेज में चुनाव होंगे और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

लिस्ट में इन विधानसभा के नाम है शामिल

  • जिला किशनगंज- बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशनगंज विधानसभा
  • जिला पूर्णिया- अमौर, बायसी और क़स्बा विधानसभा
  • जिला कटिहार- बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कदवा विधानसभा
  • जिला अररिया- जोकीहाट और अररिया विधानसभा
  • जिला गया- शेरघाटी और बेला विधानसभा
  • जिला मोतिहारी- ढाका और नरकटिया विधानसभा
  • जिला नवादा- नवादा शहर विधानसभा
  • जिला जमुई- सिकंदरा विधानसभा
  • जिला भागलपुर- भागलपुर और नाथनगर विधानसभा
  • जिला सिवान- सिवान विधानसभा
  • जिला दरभंगा- जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम विधानसभा
  • जिला समस्तीपुर- कल्याणपुर विधानसभा
  • जिला सीतामढ़ी- बाजपट्टी विधानसभा
  • जिला मधुबनी- बिस्फी विधानसभा
  • जिला वैशाली- महुआ विधानसभा
  • जिला गोपालगंज- गोपालगंज विधानसभा

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के हवाले से लिखा कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि एनडीए और महागठबंधन दोनों को हमारी मौजूदगी का एहसास होना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि साल 2020 के चुनाव में महागठबंधन ने सेक्युलर वोट बंटवारे का दोष मढ़ा था। अब ऐसा नहीं हो सकता है।

Created On :   11 Oct 2025 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story