बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर से तस्वीर साफ! JDU और BJP की सीटों में 19-20 का फर्क, जानें चिराग, जीतन राम मांझी की पार्टी को कितनी सीटें हुई ऑफर

NDA में सीट शेयरिंग पर से तस्वीर साफ! JDU और BJP की सीटों में 19-20 का फर्क, जानें चिराग, जीतन राम मांझी की पार्टी को कितनी सीटें हुई ऑफर

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में सियासी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस बीच एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर बड़ा अपड़ेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, इस फॉर्मूले के तहत बिहार की ज्यादातर विधानसभा सीटों पर जेडीयू अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके बाद बाकी की सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। जानकारी के मुताबकि, बिहार की 102 सीटों पर जेडीयू और 101 सीटों पर बीजेपी के चुनाव लड़ने की चर्चांए हैं। वहीं, एनडीए गठबंधन से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) को 25 सीटें मिलने का ऑफर है।

एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय !

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हम पार्टी को 8 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के 7 सीटों को सौंपी गई है। बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो चुकी है।

अधिसूचना के अनुसार, पहले फेज के चुनाव के लिए कैंडिडेट्स 17 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की जांच अगले दिन होगी। जबकि, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।

बिहार में 6 नवंबर को होगी पहले फेज की वोटिंग

बता दें, बिहार में पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। इस चरण में कुल 121 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले फेज की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस चरण में बिहार की पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जैसी हाईप्रोफाइल सीटों को शामिल किया गया है।

इसके बाद दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। दूसरे चरण में बिहार की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषि होंगे। फिलहाल, बिहार की सत्ताधारी एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एनडीए और महागठबंधन अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकते हैं।

Created On :   10 Oct 2025 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story