FIR Against Pappu Yadav: निर्दलिय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, उनपर लगे ये गंभीर आरोप

निर्दलिय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, उनपर लगे ये गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई हैं। इस बीच, निर्दलिय सांसद पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। उनपर आचार संहिता के दौरान पैसे बंटने के आरोप लगे हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला सामने आने के बाद निर्दलिया सांसद की प्रतिक्रिया सामने आ गई हैं। उन्होंने कहा, "हम भगवान से तो डरते नहीं हैं, चुनाव आयोग से क्या डरेंगे?"

पप्पू यादव की सफाई

पैसे बंटने वाले आरोपों पर पप्पू यादव ने सफाई देते हुए कहा कि वह जनता के बीच पैसे बांटने क्यों गए? उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "हम न तीन में न तेराह में, न हमको चुनाव लड़ना है। चार-चार लोग सीएम पद के दावेदार हैं। चिराग पासवान हाजीपुर से, नित्यानंद राय वहीं से, कुशवाहा जी और हमारे नेता भी वहीं से। वहां पर बाढ़ में सब यादव और राजपूत का घर कट गया।"

उन्होंने आगे कहा, "हम तो जा नहीं रहे थे। हमको सब सोशल मीडिया पर टैग कर के बता रहा था कि 12 दिन से खाना नहीं खाए हैं। 300-400 घर कट गया। अब उन लोगों ने खाना हीं खाया था तो हमने मदद कर दी।" उन्होंने आगे बताया, "हम भगवान से डरबे नहीं करते है, चुनाव आयोग से कौन डरेगा भाई? क्या बोलते रहते हैं आप लोग?"

20 महीनों के भीतर मिलेगी सरकारी नौकरी

राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से तेजस्वी यादव ने हालिया दिनों में वादा किया है कि इंडिया महागठबंधन की सरकार बनाने के 20 महीने के भीतर सभी सरकारी पद भरे जाएंगे। उनसे जब मीडिया ने सवाल किया कि यह कैसे संभव होगा? इसके जवाब में पप्पू यादव ने बताया कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। इस बारे में हम कुछ भी नहीं जानते हैं। लेकिन, रोजगार की बात की जा सकती है।

Created On :   10 Oct 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story