Jyoti Singh Meets Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने ज्योति सिंह को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा- 'ज्योति सिंह को डरने की बिल्कुल...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोजपुरी अभिनेता और नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को जनसुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद ही ज्योति सिंह ने कहा है कि, वे चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई थीं, वे अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आई थीं। इसके बाद ही प्रशांत किशोर ने भी मीडिया से कहा है कि, ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर आई हैं, इनकी बातें हमने सुनी हैं और सबसे पहले तो इन्होंने चुनाव लड़ने की कोई भी बात नहीं की है। उन्होंने तो बस अपनी बात रखी है।
यह भी पढ़े -बिहार में पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरु, एनडीए- इंडिया में सीटे शेयरिंग को लेकर अभी भी खींचतान जारी
सामाजिक जिम्मेदारी बताई प्रशांत किशोर ने
प्रशांत किशोर ने आगे कहा है कि, ये हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम इनसे मुलाकात करें और इनकी बात सुनें। बिहार की कोई भी महिला को हमारे सामने अपनी बात रखने से मदद मिल सकती है तो हम जरूर सुनेंगे।
ज्योति सिंह ने दी मिलने के बाद प्रतिक्रिया
ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मिलने के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो भी अन्याय हुआ है वो किसी और महिला के साथ ना हो इसलिए मैं सभी की आवाज बनकर आई हूं।
Created On :   10 Oct 2025 4:26 PM IST