विधानसभा चुनाव 2025: बिहार में पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरु, एनडीए- इंडिया में सीटे शेयरिंग को लेकर अभी भी खींचतान जारी

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरु हो गया है। पहले चरण में बिहार की 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, यानि आज से 121 सीटों पर नामांकन करना प्रारंभ हो गया है। जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। यानि पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है।
मौजूदा वक्त की बात की जाए तो अभी पक्ष-विपक्ष के दोनों गठबंधन यानी इंडिया और एनडीए में सीट शेयरिंग को खींचतान चल रही है। हालांकि दोनों ही गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के नेताओं की और से खींचतान की बात को अस्वीकार करते हुए सीट शेयरिंग पर बात बनने की बात कही जा रही है। अब देखना है कि नामांकन शुरु होने के कितनी देर बाद प्रत्याशियों की सूची जारी होगी, इस पर सभी की नजर टिकी हुई है।
एनडीए में मुख्य दल जैसे भाजपा, जनता (JDU), LJP (RV), HAM सहित अन्य सहयोगी दलों के बीच बैठकों का दौर जारी हैं। इंडिया गठबंधन में RJD, कांग्रेस, वाम दल (CPI, CPI(ML) के बीच मीटिंग खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के ऐलान की सूची का इंतजार है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीए के भीतर सीट मांग को लेकर विवाद जारी हैं, उपेंद्र कुशवाहा 24, वहीं चिराग पासवान 35 सीट की मांग कर रहे है, जो अभी भी चर्चा में हैं। इंडिया गठबंधन में भी घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी चल रही है। अगले कुछ दिनों में गठबंधन की रणनीति और अंतिम सूची सामने आएगी।
Created On :   10 Oct 2025 3:01 PM IST