बिहार विधानसभा चुनाव 2025: किस सीट से कौन लड़ेगा? सामने आई RJD के संभावित उम्मीदवारों की सूची

किस सीट से कौन लड़ेगा? सामने आई RJD के संभावित उम्मीदवारों की सूची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। दल अपने प्रत्याशियों का चयन करने में जुटे हुए हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग तय ही कर ली है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी ने 44 सीटों पर संभावित चेहरों के नाम तय किए हैं। सूची में नोखा, डेहरी, ौकहा और बाजपट्टी जैसी अहम सीटों के नाम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं किस सीट से कौन लड़ सकता है?

संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट

समस्तीपुर से अख्तरुल इस्लाम शाहीन, झाझा से राजेंद्र प्रसाद, महिषी से गौतम कृष्णा, मुंगेर से अविनाश कुमार विद्यार्थी, ब्रह्मपुर से शंभूनाथ यादव और शाहपुर से राहुल तिवारी के नाम शामिल हैं। मोरवा से रणविजय साहू, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, धोरैया से भूदेव चौधरी, संदेश से किरण देवी, शेखपुरा से विजय कुमार और महुआ से मुकेश रौशन को भी टिकट मिल सकता है।

नोखा से अनीता देवी, डेहरी से फतेह बहादुर कुशवाहा, दिनारा से विजय कुमार मंडल, रफीगंज से मोहम्मद निहालुद्दीन, ओबरा से ऋषि कुमार और मखदूमपुर से सतीश कुमार के नाम तय माने जा रहे हैं। सिमरी बख्तियारपुर से यूसुफ सलाउद्दीन, बाजपट्टी से मुकेश कुमार यादव, बहादुरगंज से मुजाहिद आलम, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, मधेपुरा से चंद्रशेखर यादव और लौकहा से भरत भूषण मंडल को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

रघुनाथपुर से ओसामा सहाब, कांटी से इसराइल मंसूरी, सिवान से अवध बिहारी चौधरी, एकमा से श्रीकांत यादव, फतुहा से रामानंद यादव और मनेर से भाई वीरेंद्र के नामों पर चर्चा है। हिलसा से शक्ति यादव, हायाघाट से भोला यादव, गोह से भीम सिंह, इमामगंज से उदय नारायण चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव, जमुई से विजय प्रकाश और बोधगया से कुमार सर्वजीत के नाम भी सूची में हैं।

मढ़ौरा से जितेन्द्र कुमार राय, पातेपुर से शिवचन्द्र राम, राघोपुर से तेजस्वी यादव, सुरसंड से सैयद अबू दोजाना, मोहिउद्दीन नगर से एज्या यादव, चकाई से सावित्री देवी और नरकटिया से डॉक्टर शमीम अहमद के नामों को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है।

Created On :   10 Oct 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story