उत्तर प्रदेश न्यूज: अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आजम खान ने तोड़ी चुप्पी, जेल में बिताए दिनों को किया याद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा होते ही चर्चा का विषय बने हुए हैं। आज बुधवार को उन्होंने पार्टी चीफ अखिलेश यादव से मुताकात की। यह उनकी मीटिंग लंबे अरसे के बाद हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई। इस बैठक के बाद आजम खान ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अखिलेश से कब अलग हुआ था, इसको लेकर कोई शिकवा या शिकायत नहीं है। साथ ही कहा कि पार्टी अच्छे से चले। इसपर ही दोनों के बीच मुलाकात हुई।
जेल में बिताए दिनों को किया याद
सपा के वरिष्ठ नेता का कहना है कि अखिलेश यादव के साथ यह मुलाकात बरसों बाद हुई है। इस दौरान अखिलेश ने सेहत के बारे में जाना और कहा कि आग लगाने वाली बातों पर कतई ध्यान नहीं दे, बल्कि पार्टी को एकजुट करने पर ध्यान दिया जाएं। उन्होंने आगे खुद अपने मामले को लेकर कहा कि मुर्गी चोरी में 30 लाख का जुर्माना लगाया गया और इतनी लंबी सजा भी मिली है। जेल में बंद था तो ऐसा लग रहा था जैसे कब्र में हूं। अभी भी तकलीफों का दौर जारी है।
बीजेपी के बयान का दिया जवाब
आजम खान ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि उन्होंने हमेशा कानूनी तौर पर मदद की है और आगे भी करना चाहते हैं। उन्होंने आगे इस मुलाकात के कार्यक्रम को पर कहा कि यह अखिलेश की तरफ से था। इस मीटिंग को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा कि अखिलेश चुनाव को देखते हुए उनसे मिलने गए थे। इस पर आजम खान ने कहा कि अभी कोई चुनाव नहीं हो रहे हैं और अगर होते हैं तो हालात सही नहीं है।
Created On :   8 Oct 2025 6:19 PM IST