उत्तरप्रदेश: अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक और अपने पिता मुलायम सिंह यादव को पुष्पांजलि अर्पित की

अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक और अपने पिता मुलायम सिंह यादव को पुष्पांजलि अर्पित की
अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक और अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर इटावा के सैफी में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी संस्थापक और अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर इटावा के सैफी में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

सपा सांसद राम गोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर कहा, "आज नेताजी की पुण्यतिथि पर हम सभी लोग यहां पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं और यह संकल्प लेने के लिए एकत्रित हुए हैं कि उनके द्वारा समाजवादी पार्टी को जो रास्ता दिखाया गया, हम उसी पर आगे बढ़ेंगे, यही उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी क्योंकि हिंदुस्तान के इतिहास में कभी जनता पर इतना अत्याचार नहीं हुआ जो आज हो रहा है, ऐसी घटिया शासन व्यवस्था कभी नहीं रही। किसी ने इसकी कल्पना नहीं की थी, 2027 में हम मौजूदा सरकार को उखाड़ फेकेंगे और 2029 में दिल्ली की सरकार भी चली जाएगी।

समाजवादी पार्टी नेता आशुतोष वर्मा ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर कहा, "आज नेताजी की तीसरी पुण्यतिथि है। पूरी समाजवादी पार्टी की तरफ से और उत्तर प्रदेश की करोड़ों जनता की तरफ से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि... समाजवादी पार्टी ने उनके विचारों से बहुत कुछ सीखा है। मुझे उम्मीद है कि वे जहां भी होंगे हमें आशीर्वाद दे रहे होंगे... आज अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी इस देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। मुझे लगता है कि इससे ज्यादा खुशी उन्हें कभी नहीं मिलेगी। एक बार फिर उन्हें बहुत-बहुत श्रद्धांजलि।

सपा सांसद राम गोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा जब-जब वे मुख्यमंत्री रहे तब उन्होंने सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी पार्टी का विधायक हो, उसका काम होना चाहिए, जो लोग दिल्ली का रास्ता नहीं जानते थे उन्हें सांसद बना दिया और जो लोग लखनऊ नहीं जानते थे उन्हें विधायक बनाकर भेजा, संघर्ष के जरिए अपने बलबूते पर उन्होंने सब कुछ किया और इतनी बड़ी पार्टी बनाई जो आज देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। आज का दिन ऐसा है जिस दिन समाजवादी पार्टी के लोग नेताजी को श्रद्धा से याद करते हैं और उनके द्वारा बताए गए संघर्ष के रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। आज हम उन्हें अपने सभी साथियों, समर्थकों और हमदर्दों की तरफ से श्रद्धांजलि देते हैं।

Created On :   10 Oct 2025 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story