Monsoon Session 2025: गिरफ्तार मंत्रियों को पद से हटाने वाला बिल पेश होते ही विपक्षियों ने मचाया हंगामा, अमित शाह की तरफ कॉपी फाड़कर फेंके पन्ने, वेल में की नारेबाजी

गिरफ्तार मंत्रियों को पद से हटाने वाला बिल पेश होते ही विपक्षियों ने मचाया हंगामा, अमित शाह की तरफ कॉपी फाड़कर फेंके पन्ने, वेल में की नारेबाजी
  • लोकसभा में गृह मंत्री ने पेश किए तीन अहम विधेयक
  • विधेयक पेश होते ही विपक्षियों ने किया हंगामा
  • कॉपी फाड़कर फेंकी अमित शाह पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बुधवार (20 अगस्त) को तीन बड़े विधेयक पेश किए हैं। इन विधेयकों में प्रावधान किया गया है कि, सीएम, पीएम के साथ अगर अन्य मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं औ अगर वे लगातार 30 दिनों तक पुलिस हिरासत में हैं तो उनको अपने आप 31 दिन पद से हटना होगा। इस बिल को लेकर ही लगातार लोकसभा में विपक्ष हमलावर था और हंगामा कर रहा था। विपक्षी दल के नेता ने बिल की कॉपी फाड़कर अमित शाह की तरफ फेंक दी थी। ये तीनों विधेयक अलग इसलिए लाए गए हैं, क्योंकि केंद्र, राज्य और केंद्र शासित राज्यों के मंत्रियों के लिए अलग-अलग प्रावधान हैं।

सदन में भारी हंगामा

विधेयक के पेश होते ही लोकसभा में जोरदार हंगामा शुरू हो गया था। विपक्षियों ने बिल का जमकर विरोध किया और लोकसभा की वेल में जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही कुछ विपक्षियों ने विधेयक की कॉपी को फाड़कर अमित शाह की तरफ ही फेंक दिया।

बिल को जेपीसी भेजने का रखा गया प्रस्ताव

अमित शाह ने बिल को पेश करते दौरान ही सरकार से संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजने का भी प्रस्ताव रखा था। इसके बीच में ही विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर था और हंगामा कर रहा था। विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी को घेरते हुए अमित शाह के माइक को भी मोड़ने का प्रयास किया था। सत्ता पक्ष के सासंदों गृह मंत्री का बचाव किया था।

जेपीसी के पास भेजा गया बिल

अमित शाह ने बिल को पेश किया और जेपीसी को भेजने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव को पारित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा है कि, राजनीति में शुचिता और नैतिकता बहुत ही अहम है और कुछ विधेयक इनको और ज्यादा मजबूत करने के लिए बनाए जाते हैं। इसके बाद ही अब ये बिल जेपीसी के पास भेज दिया गया है।

Created On :   20 Aug 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story