PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर निशांत कुमार ने दी प्रक्रिया, कहा- राज्य को मिलने वाली है सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर निशांत कुमार ने दी प्रक्रिया, कहा- राज्य को मिलने वाली है सौगात
  • पीएम मोदी इस बार बिहार को दे सकते हैं नई सौगात
  • नीतीश सरकार देंगी एक करोड़ नए रोजगार
  • राज्य में नीतीश सरकार ने जीतने वादे किए थे उससे ज्यादा किए पूरे

डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम की सारी तैयारियां करीब पूरी हो गई है। पीएम मोदी को दौरे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बीते बुधवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार भी पीएम मोदी प्रदेश को सौगात देंगे। ये बात उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कही है।

निशांत ने रोजगार को लेकर किया ये दावा

मीडिया ने निशांत कुमार से पूछा की विपक्ष प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कह रहे हैं कि वे झूठ बोलकर चले जाते हैं, जो वादा किया था उसे पूरा नहीं करते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हम लोग ने वादा किया था कि 20 लाख रोजगार देंगे, लेकिन हमने 50 लाख नौकरियां दी है। हमने वादा किया है कि प्रदेश में एक करोड़ और रोजगार देंने वाले हैं। इसके अलावा हमने महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि टीआरई-4 की शिक्षक बहाली में भी बिहारी को वरीयता देने का काम कर रहे हैं।

मेट्रो का तोहफा

सीएम नीतीश कुमार को बेटे ने आगे कहा कि हमने जो भी वादें किए थे, उससे ज्यादा ही काम किया है। मीडिया ने निशांत कुमार से पूछा कि नीतीश कुमार मेट्रो का तोहफा देने वाले हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है क्योंकि राज्य में निरंतर विकास के काम किए जा रहे हैं। पत्रकारों ने आगे पूछा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की सेहत पर लगातार सवाल कर रहे हैं। इसके जवाब में निशांत कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर उठाए सवाल

पीएम मोदी का मुख्य कार्यक्रम राज्य के गयाजी में होने वाला है। इसके बाद वे बेगूसराय भी जाने वाले हैं। उनका यह सरकारी कार्यक्रम होने वाला है, लेकिन बिहार कमेटी ने पीएम के आगमन सवाल उठाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बीते बुधवार को कहा कि वैसे तो पीएम मोदी का ये दौरा सरकारी कार्यक्रम का है, लेकिन यह पूरी तरह से राजनीतिक-चुनावी दौरा होता है। इसमें खर्च सरकार करती है, लेकिन बीजेपी का पूरा शेड्यूल होता है।

Created On :   21 Aug 2025 1:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story