दुर्घटना: उत्तर प्रदेश बरेली में महिला का शव खेत में मिलने से सनसनी

बरेली, 17 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव खेत में मिलने से सनसनी मच गई है। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एसपी नॉर्थ बरेली के मुकेश मिश्रा ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव नवदिया हरकिशन में एक महिला का शव खेत में मिला है। महिला की उम्र 58 वर्ष थी, उनका नाम हरप्यारी पत्नी रामकुमार है। उनका शव गांव के रुकम सिंह के खेत पर पड़ा मिला है। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों द्वारा मौके पर पड़ताल की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने पर शव के गले और सिर पर कटे के निशान हैं। परिजनों के वार्ता के क्रम में कुछ परिजनों पर शक जाहिर किया गया है, जिन्हें हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही शुरू की गई है। पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि महिला रात अपने किसी काम से फार्म पर जा रही थी। उसी वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले को गहनता से देख रही है।
परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। उधर पुलिस ने भी इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ शुरू की है। हत्या की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। धारदार हथियार से गले और सिर पर वार करके हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने परिवार के लोगों पर ही शक जाहिर किया है। जांच कराई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया गया है।
--आईएएनएस
विकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2025 12:52 PM IST