अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने 34वीं अरब लीग शिखर परिषद बैठक के लिए बधाई पत्र भेजा

बीजिंग, 17 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अरब लीग शिखर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष इराकी राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ रशीद को बधाई पत्र भेजकर बगदाद में 34वीं अरब लीग शिखर परिषद की बैठक के आयोजन पर बधाई दी।
शी चिनफिंग ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से पिछले 80 वर्षों में, अरब लीग हमेशा अरब दुनिया की एकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है, अरब देशों की आम आवाज को सक्रिय रूप से उठाती है और मध्य पूर्व में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देती है।
वर्तमान में विश्व बड़े परिवर्तन से गुजर रहा है और मध्य पूर्व में स्थिति जटिल तरीके से विकसित हो रही है। अरब देशों ने स्वतंत्रता पर जोर दिया है, विकास और पुनरुद्धार को बढ़ावा दिया है, साथ ही निष्पक्षता और न्याय को कायम रखा है और ग्लोबल साउथ को मजबूत करने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।
शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि हाल के वर्षों में अरब देशों के साथ चीन के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं, जिससे विकासशील देशों के बीच एकजुटता और सहयोग का उदाहरण स्थापित हुआ है। दिसंबर 2022 में, मैंने अरब देशों के नेताओं के साथ पहले चीन-अरब राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लिया और हम नए युग के लिए चीन-अरब साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करने पर सहमत हुए। 2026 में दूसरा चीन-अरब राष्ट्र शिखर सम्मेलन चीन में आयोजित किया जाएगा। विश्वास है कि यह चीन-अरब संबंधों के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2025 6:05 PM IST