County Championship 2025: संन्यास के एक साल के भीतर मैदान में लौटे एंडरसन, कमबैक मैच में अपनी तेज रफ्तार से दो बल्लेबाजों को किया ढ़ेर

संन्यास के एक साल के भीतर मैदान में लौटे एंडरसन, कमबैक मैच में अपनी तेज रफ्तार से दो बल्लेबाजों को किया ढ़ेर
  • संन्यास के एक साल के भीतर मैदान में लौटे एंडरसन
  • कमबैक मैच में अपनी तेज रफ्तार से दो बल्लेबाजों को किया ढ़ेर
  • बीते साल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट से लिया था संन्यास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2024 में संन्यास लेने के बाद इंग्लैड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से मैदान में वापसी की है। बता दें, 42 साल के एंडरसन ने लैंकाशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर के खिलाफ मैच में टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की। वापसी के साथ ही उन्होंने बता दिया कि शेर बूढ़ा जरूर हो जाए लेकिन शिकार करना नहीं भूलता। डर्बीशायर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एंडरसन ने अपने 5 ओवर में 2 बल्लेबाजों को अपनी तेज रफ्तार के आगे ढ़ेर कर दिया था।

बता दें, इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के बाद से ही जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। हालांकि, पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मैच के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। लेकिन लगभग एक साल के बाद वह फिर से खेल के मैदान पर लौटे हैं।

42 साल के एंडरसन काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में लैंकाशायर के लिए खेलने वाले थे। लेकिन चोटिल होने की वजह से वह शुरुआती 5 मैचों में खेल नहीं पाए थे। हालांकि, उन्होंने मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में डर्बीशायर के खिलाफ चल रहे मुकाबले में वापसी की। अपनी वापसी मैच में एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

मुकाबले में उन्होंने अपने 5 ओवर में केवल 24 रन लुटाकर टीम को दो सफलताएं दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने अपना पहला विकेट 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैलेब ज्वेल का लिया था। वहीं, 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने डर्बीशायर के सलामी बल्लेबाज डेविड लॉयड को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।

Created On :   18 May 2025 1:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story