, KKR vs RCB, Match Preview,: 1 सप्ताह के ब्रेक के बाद मैदान में उतरने वाले हैं KKR और RCB के धुरंधर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 58वें मैच में भिड़ने वाले हैं KKR और RCB
- बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते निलंबन के बाद आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर फिर से शुरु होने वाला है। टूर्नामेंट के 58वें मैच में शनिवार 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक मैच की मेजबानी बेंगलुरु का ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम करने वाला है। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत काफी अच्छी रही है। टीम ने खेले गए 11 मैचों में से 8 मुकाबले जीते हैं। इसी के साथ वह अब प्लेऑफ में जगह बनाने से केवल एक जीत दूर हैं। ऐसे में वह केकेआर के खिलाफ इस मैच में जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, केकेआर की हालत कुछ ठीक नहीं है। गत चैंपियन ने मौजूदा सीजन में केवल 5 मैचों में जीत हासिल की है। वह इस मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बने रहने की कोशिश करेगी।
सीजन के पहले मैच में भी भिड़ चुके हैं RCB और KKR
बता दें, मौजूदा सीजन में ये दूसरी बार है जब केकेआर और आरसीबी आमने-सामने आने वाले हैं। सीजन के पहले मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर हुई थी। उस दौरान आरसीबी ने केकेआर के दिए 175 रनों के टारगेट को केवल 17 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। ऐसे में आरसीबी के फैंस को इस मैच में भी टीम से पहले मैच की तरह ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पिच रिपोर्ट
मौजूदा सीजन में बेंगलुरु की इस पिच पर काफी हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। हालांकि, यहां खेले गए कुछ मैचों में गेंदबाजों को भी काफी सफलताएं हाथ लग चुकी है। माना जा रहा है कि इस मैदान पर ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और केकेआर की कुल 35 मैचों में भिड़ंत हो चुकी है। इनमें से गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मौकों पर बाजी मारी है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Created On :   17 May 2025 1:57 AM IST