Pune City news: पुणे क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग: डेक्कन मॉन्स्टर्स, आरसीबीसी लीजेंड्स, पूना क्लब मैजिशियंस जीते

पुणे क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग: डेक्कन मॉन्स्टर्स, आरसीबीसी लीजेंड्स, पूना क्लब मैजिशियंस जीते
पूना क्लब मैजिशियंस ने आरसीबीसी डॉमिनर्स को 3-1 से मात दी

भास्कर न्यूज, पुणे। ‘पुणे क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग’ अंतर क्लब स्नूकर प्रतियोगिता में डेक्कन मॉन्स्टर्स, आरसीबीसी लीजेंड्स, पूना क्लब मैजिशियंस और डेक्कन एसेस ने अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। डेक्कन मॉन्स्टर्स ने पूना क्लब क्यू माफियाज को 3-2 से हराया। आरसीबीसी लीजेंड्स ने पीवाईसी वॉरियर्स को 3-0 से पराजित किया। डेक्कन एसेस ने पीवाईसी जाइंट्स पर 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। पूना क्लब मैजिशियंस ने आरसीबीसी डॉमिनर्स को 3-1 से मात दी।

Created On :   27 Nov 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story