- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- खराब फल-सब्जी लौटाने के प्रयास में...
Pune City News: खराब फल-सब्जी लौटाने के प्रयास में खाते से उड़े 79,208 रुपए

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर में साइबर फ्रॉड से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 75 वर्षीय महिला सिर्फ खराब फलों का रिफंड चाहती थीं, लेकिन ऑनलाइन खोजा गया कस्टमर केयर नंबर उन्हें भारी नुकसान की तरफ ले गया। रिफंड दिलाने का दावा करने वाले ठग ने महिला से गूगल पे खुलवाकर उनका पिन और पास वर्ड लिया और सिर्फ 20 मिनट में उनके बैंक खाते से 79208 रुपए निकाल लिए।
मामला विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार महिला पिछले 24 साल से 77 वर्षीय पति के साथ सदाशिव पेठ इलाके में रहती हैं। वे सेंट्रल डिफेंस ऑडिटर ऑफिस से बतौर सीनियर ऑडिटर रिटायर हुई हैं और परिवार का गुजारा पेंशन पर चलता है। पुलिस की जानकारी के अनुसार 15 नवंबर दोपहर तीन बजे उन्होंने ब्लिंकिट एप से 450 रुपए के फल और सब्जियां मंगवाई थीं। अच्छी क्वालिटी के नहीं होने से उन्होंने सामान रिटर्न करने का फैसला किया। उन्होंने गूगल पर ब्लिंकिट कस्टमर केअर सर्च किया और वहां दिखे नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले शख्स ने खुद को कस्टमर केयर बताया और रिफंड दिलाने का भरोसा दिया। कुछ मिनट बाद महिला को दूसरे नंबर से कॉल आया। कॉलर ने नाम प्रीतम मिश्रा बताया और कहा कि मैं ब्लिंकिट का मैनेजर हूं, आपको तुरंत रिफंड मिलेगा। आप बस मेरे बताए स्टेप्स फॉलो करते जाएं। उसने महिला का भरोसा जीतते हुए उनसे मोबाइल पर गूगल पे ओपन करवाया।
रिफंड प्रोसेस के नाम पर उसने महिला से गूगल पे पर बैलेंस चेक करवाया, मोबाइल में तीन टाइप करवाया, फिर उनका पहला चार अंकों का नंबर टाइप करवाया। उसके बाद उसने कहा कि अब गूगल पे पासवर्ड डालिए। महिला ने पिन नंबर डाल दिया। ठग ने एक बार फिर पिन डालने को कहा और महिला वही करती चली गई।
थोड़ी ही देर बाद महिला के मोबाइल पर लगातार दो बैंक मैसेज आए, जिसमें उनके बैंक खाते से 79,208 रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज था। घबराई महिला ने तुरंत बेटे को फोन किया। बेटा घर पहुंचा और मोबाइल देखते ही समझ गया कि मां ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं। उसने तुरंत लक्ष्मी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के कस्टमर केयर को कॉल कर अकाउंट ब्लॉक करवाया और 1930 हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की।
Created On :   27 Nov 2025 2:02 PM IST












