Pune City News: घटिया सामग्री से हो रही सड़कों और फुटपाथों की मरम्मत

घटिया सामग्री से हो रही सड़कों और फुटपाथों की मरम्मत
  • आंखें मूंदकर बैठे मनपा अफसर
  • पैचवर्क के नाम पर हो रही खानापूर्ति

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर में खोदी गई सड़कों और फुटपाथों की मरम्मत का काम बेहद घटिया तरीके से हो रहा है। सड़कों को भरते समय निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और केवल ऊपर-ऊपर से भरकर खानापूर्ति की जा रही है। फुटपाथों को तोड़ते समय जहां पेवर ब्लॉक थे, वहां दोबारा पेवर ब्लॉक लगाए जाना चाहिए, लेकिन वहां केवल सीमेंट डालकर अस्थायी पैचवर्क किया जा रहा है। इन बड़ी मनमानियों और लापरवाही पर मनपा प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है और अफसर को इसकी कोई चिंता नहीं है।

शहर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने के लिए दिनेश इंजीनियर्स कंपनी को सड़कों की खुदाई के लिए अनुमति दी गई थी। अनुमति देते समय तय शर्तों और नियमों का पालन नहीं होने के कारण महापालिका ने कंपनी को दी गई अनुमति पर रोक लगाकर शहर में चल रही सड़कों की खुदाई तुरंत रोकने को कहा था। साथ ही जहां पर सड़कों और फुटपाथ की खुदाई की गई है, वहां तत्काल मरम्मत कर उन्हें अच्छी स्थिति में लाने को कहा था। अब मरम्मत का काम तो हो रहा है, लेकिन जो काम किया जा रहा है, उसमें ये सब खामियां मिली हैं। आपदा निवारण के लिए सीसीटीवी का जाल बिछाने के लिए तय एजेंसी द्वारा सड़कों की खुदाई की जा रही है। साथ ही, पुलिस के सीसीटीवी के लिए भी कैमरे लगाने के लिए सड़कें खोदी जा रही है।

मनपा का नोटिस ढोंग जैसा

खुदाई के लाइसेंस में उल्लेखित शर्तों और नियमों का पालन न करने के कारण मनपा सड़क विभाग के प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस दिया था कि वह पहले खोदी गई सड़कों की मरम्मत करे, उसके बाद ही आगे की खुदाई करे। नोटिस मिलने के बाद ठेकेदार ने सड़कों की मरम्मत शुरू की है, लेकिन मरम्मत केवल दिखावा लग रही है और नोटिस केवल ढोंग जैसा लग रहा है।

यहां ज्यादा परेशानी

शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र में तकरीबन हर जगह फुटपाथ और सड़क किनारे खुदाई की गई है। इनमें सदाशिव पेठ, नवी पेठ, कस्बा पेठ, नारायण पेठ, शनिवार पेठ आदि क्षेत्र शामिल हैं, जहां फिलहाल मरम्मत का काम हो रहा है।

Created On :   27 Nov 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story