- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- निलंबित पीएसआई पर 93 लाख की...
Pune City News: निलंबित पीएसआई पर 93 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। भोसरी पुलिस थाने में रिश्वतखोरी के मामले में पहले से निलंबित पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद चिंतामणि के खिलाफ 93 लाख रुपये की आर्थिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। रहाटणी निवासी संतोष तरटे की शिकायत के आधार पर चिंतामणि समेत दो अन्य सहयोगियों पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में आरोपी चिंतामणि ने तरटे को निवेश पर अधिक मुनाफे का लालच दिया। उन्होंने 20 महीनों में रकम दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देकर उससे 18 लाख रुपये लिए। शुरुआत में कुछ रकम लौटाई गई, लेकिन बाद में 20 लाख 60 हजार रुपये वापस न देने पर मामला संदेहास्पद हुआ और शिकायत दर्ज की गई। पुलिस जांच में यह भी उजागर हुआ कि आरोपी ने इसी तरह का झांसा देकर अन्य लोगों से भी रकम वसूली तथा करोड़ों रुपये की हेराफेरी की।
जांच के दौरान छह नागरिकों के साथ धोखाधड़ी किए जाने की पुष्टि हुई है। पीड़ितों में आनंद पिंगले, बिस्मिल्ला शेख, शांताराम भोंडवे, गणेश खारगे, शीतल पाटील और बापूसाहेब खेंगरे का समावेश है। बताया गया कि सभी को ब्याज पर चार प्रतिशत की कमाई या राशि दोगुनी करने का लालच देकर निवेश कराया गया।
भोसरी पुलिस ने प्रमोद चिंतामणि के साथ गोरक्ष प्रकाश मेड और संदीप अहिर के खिलाफ आईपीसी की संबंधित आर्थिक अपराध धाराओं में मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
Created On :   27 Nov 2025 5:18 PM IST












