Pune city: येरवड़ा में दहशत फैलाने के लिए वाहनों में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

येरवड़ा में दहशत फैलाने के लिए वाहनों में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • फरार आरोपी आखिरकार गिरफ्तार
  • पहले उस पर एमपीडीए और मकोका के तहत कारवाई की जा चुकी

भास्कर न्यूज, पुणे। येरवड़ा पुलिस द्वारा लंबे समय से वांछित और अपने नाम की दहशत फैलाने के उद्देश्य से तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर येरवड़ा पुलिस स्टेशन में भारतीय हत्यार कानून की कलम 4(25) तथा क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज था।

आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में चिन्हित अपराधी है। इससे पहले उस पर एमपीडीए और मकोका के तहत कारवाई की जा चुकी थी और वह जमानत पर रिहा हुआ था। जमानत के बाद आरोपी ने येरवड़ा इलाके में तोड़फोड़ कर पुनः दहशत फैलाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज की। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष खोज मोहीम चलायी गई।

तपास पथक के पुलिस अमलदार अमोल गायकवाड को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लोहेगांव स्थित पवार वस्ती में अपने मित्र से मिलने आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक महेश फटांगरे और उनकी टीम ने जाल बिछाया और आरोपी समीर शब्बीर शेख (27), निवासी जयजवाननगर, येरवड़ा को मौके पर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पुरानी रंजिश और अपने नाम की दहशत कायम रखने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया था।

इस कार्रवाई का मार्गदर्शन अपर पुलिस आयुक्त पूर्व क्षेत्र मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त परिमंडल-04 सोमय मुंडे, सहायक पुलिस आयुक्त येरवडा विभाग प्रांजली सोनवणे तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान द्वारा किया गया।

तपास दल में पोलीस उप निरीक्षक महेश फटांगरे, पोलीस उप निरीक्षक प्रदीप सुर्वे, पुलिस अमलदार महेंद्र शिंदे, मुकुंद कोकणे, शैलेश वाबले, बालाजी सोगे, भीमराव कांबले, नटराज सुतार, अतुल जाधव, अक्षय शिंदे, अमोल गायकवाड़ व संदीप जायभाय की विशेष भूमिका रही।

Created On :   27 Nov 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story