Pune News: पीछा कर रही पुलिस टीम पर शातिर बदमाशों ने की फायरिंग

पीछा कर रही पुलिस टीम पर शातिर बदमाशों ने की फायरिंग
  • दो पिस्टल, सात कारतूस और 8.87 लाख का माल बरामद
  • तीन आरोपी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। सेंधमारी की बढ़ती वारदातों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे के निर्देश पर क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने सटीक सूचना के आधार पर तीन कुख्यात बदमाशों को फिल्मी अंदाज में पीछा कर गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन सतर्क कार्रवाई के चलते कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपियों से 2 देसी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस तथा सोने-चांदी के दागिने सहित कुल 8.87 लाख रुपये का माल जब्त किया है।

क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद पवार की टीम को गुप्त सूचना मिली कि रावेत पुलिस के एक चोरी प्रकरण में वांछित आरोपी, हिंजवड़ी क्षेत्र से चोरी की गई सेलेरियो कार में सोमाटणे टोल नाके की दिशा में जा रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने इलाके में जाल बिछाया। कुछ ही देर में संदिग्ध कार दिखाई दी और पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया, लेकिन आरोपी वाहन मोड़कर तेजी से भागने लगे।

पीछा किए जाने पर कार में बैठे एक आरोपी ने पुलिस पर पिस्तौल से गोली चलाई। गोली वाहन की छत चीरते हुए निकल गई और बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद पुलिस हवलदार भाऊसाहेब राठोड़ ने साहस दिखाते हुए आरोपी पर झपट्टा मारकर हथियार छीनने की कोशिश की, जिससे गोली निशाने पर नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों में सनीसिंह पापासिंह दुधानी (24, हड़पसर) जिस पर करीब 70 मामले, तथा जलसिंह राजपूतसिंह दुधानी (32, हड़पसर) जिस पर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनके साथ मनीष बाबूलाल कुशवाह (28, मध्य प्रदेश) को भी पकड़ा गया है। आरोपियों से चोरी किया गया सोना-चांदी, धारदार हथियार, 2 पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

Created On :   27 Nov 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story