- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- भोर तहसील में युवक की संदिग्ध...
Pune News: भोर तहसील में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या

- पुलिस प्रताड़ना का आरोप
- परिजनों का भोर-महाड़ मार्ग पर चक्का जाम
- आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
भास्कर न्यूज, भोर। भोर ग्रामीण पुलिस अंतर्गत आने वाले भोर पुलिस स्टेशन में कथित प्रताड़ना के बाद एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मयूर खंते के रूप में हुई है। परिजनों व अंबेडकरवादी आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए भोर-महाड़ मार्ग अवरुद्ध कर कार्रवाई की मांग तेज कर दी।
घटना के अनुसार, मयूर खुंटे (19) को नाबालिग से छेड़छाड़ के एक मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को भोर पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उस पर दबाव बनाया। बुधवार दोपहर मयूर ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसके शव को भोर तहसील के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
घटना के बाद मयूर के परिजनों व अंबेडकरवादी संगठनों ने कड़ा रुख अपनाते हुए मांग की कि संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए। इसी के विरोध में परिजन और आंदोलनकारी भोर-महाड़ मार्ग पर उपजिला अस्पताल के सामने उतरे और रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू किया।
प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप-निरीक्षक अनिल चव्हाण का तबादला बुधवार रात को पुणे मुख्यालय में कर दिया गया है। गिल ने जानकारी दी कि वे इस पूरे मामले की तुरंत जांच करेंगे और इसमें शामिल दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे।
Created On :   27 Nov 2025 8:14 PM IST












