- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- सस्ते कबाड़ का लालच देकर 3.79 करोड़...
Pune City news: सस्ते कबाड़ का लालच देकर 3.79 करोड़ की ठगी

- खड़क पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोलकाता से पकड़ा
- दुबई-तंजानिया से सस्ता स्क्रैप भेजने का लालच
भास्कर न्यूज, पुणे। दुबई और तंजानिया से बेहद सस्ते दामों पर स्क्रैप सप्लाई करने का झांसा देकर पुणे के व्यापारी से तीन करोड़ 79 लाख 77 हजार रुपए हड़पने वाले अंतरराज्यीय ठग को आखिरकार खड़क पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुद को दुबई-तंजानिया में फैक्टरी मालिक बताता था और देशभर में इसी पैटर्न पर करोड़ों की ठगी कर रहा था।
पुणे के रविवार पेठ निवासी तांबे के बर्तन बनाने वाले व्यापारी सुधीर रघुनाथ बारोट को कारोबार के लिए बड़ी मात्रा में स्क्रैप की जरूरत रहती है। दिसंबर-23 से अगस्त-24 के दौरान उनकी मुलाकात मुंबई के इंडो अर्फी मेटल्स कंपनी एलएलसी और सबपर्ला इंटरनेशनल एलएलपी के मालिक भूपेंद्र सिंह उर्फ संजय कुमार राघव और उसके बेटे प्रवीरसिंह राघव से हुई। दोनों ने खुद को दुबई में ऑफिस और तंजानिया में स्क्रैप फैक्टरी का मालिक बताकर बड़े सप्लाई ऑर्डर देने का भरोसा दिलाया।
आरोपियों ने बारोट को पहले दुबई बुलाया, फिर वहां से तंजानिया ले जाकर 75 टन स्क्रैप दिखाया और करार करके भारत के गुजरात स्थित मुद्रा पोर्ट पर भेजने का विश्वास दिलाया। इस तरह विश्वास जीतकर आरोपियों ने बारोट से 3,79,77,375 रुपए अबूधाबी बैंक (दुबई) के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। बाद में न माल भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। धोखाधड़ी सामने आने पर सुधीर बारोट ने खड़क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि इसी गैंग ने पुणे के पर्वती दर्शन में रहने वाले मिलिंद रवींद्र नाशिककर से भी इसी तरीके से 90 लाख रुपए की ठगी की थी, जिसकी रकम दुबई स्थित मशरत बैंक में जमा कराई गई थी।
मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ संजय राघव की लोकेशन कोलकाता में मिलने के बाद खड़क पुलिस ने टीम भेजकर 20 नवंबर को उसे गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर पुणे लाया गया। कोर्ट ने आरोपी को 29 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चव्हाण ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कई राज्यों कोलकाता, पंजाब, उत्तरप्रदेश, केरल, उड़ीसा आदि में भी इसी पैटर्न से करोड़ों की ठगी करने की बात मानी है। पुलिस अब उसके बेटे प्रन्वीरसिंह की तलाश कर रही है।
Created On :   27 Nov 2025 2:12 PM IST












