फैक्ट चेक: 'महेंद्र सिंह धोनी ने की IPL रद्द करने की बात', ये फर्जी दावा कर फैलाया जा रहा झूठ, जानें पूरा मामला

महेंद्र सिंह धोनी ने की IPL रद्द करने की बात, ये फर्जी दावा कर फैलाया जा रहा झूठ, जानें पूरा मामला
  • पूर्व क्रिकेट कैप्टन से जोड़ कर पोस्ट वायरल
  • लोग कर रहे फर्जी दावा
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान तनातनी के चलते IPL 2025 कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि इसे 17 मई से फिर शुरू किया गया है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि धोने ने कहा है आईपीएल फिर से होने चाहिए या फिर इन्हें रद्द कर देना चाहिए। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। हमें जांच में पता चला कि धोनी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।

यह भी पढ़े -UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें किस वीडियो को असली समझ कर लोग कर रहे शेयर?

क्या हो रहा है वायरल?

'Hindi News' नामक फेसबुक यूजर ने 11 मई को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- धोनी चाहते हैं कि इस बार का आईपीएल पूरी तरह से रद्द हो जाए क्योंकि अब उनकी टीम इस आईपीएल से बाहर हो चुकी है। उनका कहना है कि इस समय देश में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ही आईपीएल को पोस्टपोन किया गया था और इसे इस साल के लिए बंद ही कर देना चाहिए आपका इस बारे में क्या कहना है। धोनी ने कहा IPL को शुरू से करवाना चाहिए या फिर रद्द करके सीधे अगले सीजन में इसकी शुरुआत करनी चाहिए।

यह भी पढ़े -क्या सरकार की ओर से 'वन स्टूडेंट वन लैपटॉप' योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें दावे से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली। जाहिर सी बात है अगर धोनी ने इस तरह का बयान दिया होता तो कोई न कोई खबर तो जरूर मिलती। इसके बाद हमने धोनी के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए लेकिन वहां भी इस प्रकार का कोई बयान नहीं मिला।

Created On :   16 May 2025 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story