Under-19 Asia Cup: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे युवा सितारे टीम का हिस्सा, इस दिन होगा पाकिस्तान से मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीसीसीआई ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्सा हैं। दुबई की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरूआत 12 दिसंबर से होगी। वहीं फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
14 दिसंबर को पाकिस्तान से मैच
एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (ग्रुप-ए) में रखा गया है। दोनों के बीच 14 दिसंबर को मुकाबला होगा। वहीं अन्य टीमें क्वालिफायर के माध्यम से ग्रुप में शामिल होंगी। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान के साथ एक क्वालीफाई करने वाली टीम शामिल होगी।
यह भी पढ़े -आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल किया जारी, कब है भारत-पाकिस्तान की भिडंत, जान लीजिए पूरा शेड्यूल
भारत का पहला मुकाबला आईसीसी एकेडमी मैदान में क्वालीफायर-1 से होगा। इसके बाद 14 दिसंबर को पाकिस्तान और 16 दिसंबर को क्वालिफायर-3 से भारत के मैच होंगे। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीम अंतिम चार में जगह बनाएंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 19 दिसंबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारतीय टीम की कोशिश पिछले बार की तरह इस बार भी खिताब अपने नाम करने पर होगी। फैंस की नजरें कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर भी होंगी।
ग्रुप A
भारत
पाकिस्तान
क्वालिफायर-1
क्वालिफायर-3
ग्रुप B
बांग्लादेश
श्रीलंका
अफगानिस्तान
क्वालिफायर-2
15 सदस्यीय टीम इंडिया
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभीज्ञान कूंडू (विकेटकीपर), हर्वंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज।
Created On :   28 Nov 2025 4:00 PM IST














