Pune City News: सांसद खेल महोत्सव : फुटबॉल का खिताब टाइटंस, इग्नाइट एफसी ‘ए’ और सिटी एफसी पुणे बने विजेता

सांसद खेल महोत्सव : फुटबॉल का खिताब टाइटंस, इग्नाइट एफसी ‘ए’ और सिटी एफसी पुणे बने विजेता
इशिता देबनाथ ने दो गोल दागे

भास्कर न्यूज, पुणे। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खेली गई 6-अ-साइड फुटबॉल स्पर्धा का खिताब टाइटंस, इग्नाइट एफसी ‘ए’ और सिटी एफसी पुणे ने जीता। ओपन वर्ग के फाइनल में टाइटंस और विनीत ए के बीच मुकाबला कांटे का रहा। बराबरी पर मैच छूटने के बाद टाई ब्रेकर के जरिए मैच का फैसला हुआ। 12वें मिनट में टाइटंस के रोशन नायर ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। अंतिम क्षणों में विनीत ए के खिलाड़ी राही चौधरी ने गोल कर मुकाबला बराबर कर दिया। निर्धारित समय समाप्त होने पर मैच टाई होने के कारण निर्णय टाईब्रेकर में हुआ। टाइटंस की ओर से यश भिड़े, श्रीरंग भावे और निहार आपटे ने गोल किए, जबकि विनीत ए के लिए आरलैंड और स्टैलियन गोल करने में असफल रहे।

-इशिता देबनाथ ने दो गोल दागे

भंडारकर रोड स्थित ग्रीन बॉक्स रिक्रिएशन फुटबॉल मैदान पर खेले गए महिला वर्ग के फाइनल में इग्नाइट एफसी ‘ए’,ने इग्नाइट एफसी बी’ पर 2–0 से विजय प्राप्त की। इग्नाइट एफसी ए’ की इशिता देबनाथ ने 15वें और 20वें मिनट में दो गोल करते हुए टीम को विजय दिला दी। ‌ अंडर 12 ग्रुप में सिटी एफसी पुणे ने यंग लाइंस को 5–1 गोल से हराकर खिताब जीता। सिटी एफसी पुणे की ओर से देवांश ने दो गोल (2’, 6’) और विहान गायकवाड़ ने दो गोल (10’, 16’) किए। एक गोल देव चोपड़ा (22’) ने दागे। ग्रीन बॉक्स रिक्रिएशन के संचालक ऋषिकेश बारावकर के हाथों विजेता टीमों का ट्रॉफी प्रदान की गई।

Created On :   28 Nov 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story