Pune City News: मुंबई–पुणे- बेंगलुरू हाईवे पर सर्विस रोड का डांबरीकरण पूरा, आईटी कर्मियों को जाम से राहत

मुंबई–पुणे- बेंगलुरू हाईवे पर सर्विस रोड का डांबरीकरण पूरा, आईटी कर्मियों को जाम से राहत
  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ फॉलो-अप काम आया
  • 12 मीटर डीपी रोड का काम प्रगति पर

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़।

मुंबई–पुणे-बेंगलुरू राष्ट्रीय महामार्ग (एनएच-48) पर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा सीमा के भीतर लंबे समय से लंबित पड़े सेवा मार्गों (सर्विस रोड) के विकास कार्य में तेजी आई है। पवना नदी से पुनावले अंडरपास और पुनावले से ताथवड़े अंडरपास तक का डांबरीकरण पूर्ण हो चुका है। इससे हिंजवड़ी आने–जाने वाले हजारों आईटी कर्मियों को गंभीर ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। वाकड़, पुनावले, ताथवड़े, रावेत और किवले परिसर में सर्विस रोड की मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए भाजपा विधायक शंकर जगताप का प्रयासर काम आया। फालोअप के चलते केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देहूरोड से खेड़-शिवापुर टोल नाका तक के सर्विस रोड के विकास लिए 321 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी। इसके बाद राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है।

- 12 मीटर डीपी रोड का काम प्रगति पर

पवना नदी से पुनावले अंडरपास और पुनावले अंडरपास से ताथवड़े अंडरपास तक डामरीकरण का काम पूर्ण हो गया है जबकि ताथवड़े से भुमकर चौक तक के हिस्से का काम जारी है। इसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इन मार्गों के तैयार होने से परिसर में रोजाना होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी। हिंजवड़ी आईटी पार्क की ओर रोजाना हजारों कर्मचारी वाकड़, ताथवडे़, पुनावले और रावेत मार्ग से आते–जाते हैं। सर्विस रोड के चौड़ीकरण और डांबरीकरण से उनके सफर का समय कम होगा और मुख्य हाइवे पर भी दबाव घटेगा।

एनएचएआई के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 9.7 किलोमीटर सर्विस तथा मनपा क्षेत्र के 12 मीटर चौड़े डीपी रोड का काम एकसाथ शुरू है। अगले 50 वर्षों के ट्रैफिक नियोजन को ध्यान में रखकर सड़क बनाई जा रही है। मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए सर्विस रोड पर काम तेजी से चल रहा है। इससे आईटीयंस को खास राहत मिलेगी।

-शंकर जगताप, विधायक

Created On :   28 Nov 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story