Pune City News: तेंदुए से बचाव के लिए नहीं दी कोयता या तलवार रखने की अनुमति

तेंदुए से बचाव के लिए नहीं दी कोयता या तलवार रखने की अनुमति
  • औंध में तेंदुआ दिखने के बाद फैली अफवाहों का वन विभाग का खंडन
  • सिंध सोसाइटी में जारी है मॉनीटरिंग

भास्कर न्यूज, पुणे। औंध के सिंध सोसाइटी इलाके में 23 नवंबर की रात तेंदुआ दिखाई देने की घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला तेज हो गया है। नागरिकों द्वारा यह संदेश फैलाया गया कि तेंदुआ अब खड़की स्टेशन और दापोड़ी इलाके में भी देखा गया है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने यह अफवाह भी फैलाई कि वन विभाग ने नागरिकों को तेंदुए से बचाव के लिए कोयता या तलवार जैसे हथियार साथ रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, पुणे वन विभाग ने इस तरह की सभी खबरों को पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है।

विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि किसी भी नागरिक को ऐसी अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए और न ही इन्हें फैलाना चाहिए। वन विभाग के उपवन संरक्षक ने कहा कि विभाग या प्रशासन ने किसी भी नागरिक को आत्म रक्षा के लिए हथियार रखने की कोई अनुमति या सलाह नहीं दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि कृपया किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। इस तरह की झूठी जानकारी सोशल मीडिया या वाट्सएप ग्रुप पर न फैलाएं। केवल आधिकारिक और प्रमाणित स्रोत से ही जानकारी प्राप्त करें। प्रशासन और वन विभाग के कार्यों में पूर्ण सहयोग करें।

सिंध सोसाइटी में जारी है मॉनीटरिंग

अधिकारियों ने बताया कि औंध की सिंध सोसाइटी परिसर में तेंदुए के पद चिह्न (पैरों के निशान) पाए गए थे। उसके बाद विभाग ने मौके पर पिंजरा लगाया है और क्षेत्र की निगरानी के लिए कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ किसी एक जगह पर लंबे समय तक नहीं रुकता। वह भोजन की तलाश में दूसरे क्षेत्रों में जा सकता है। इसलिए संभावना है कि तेंदुआ जिस दिशा से आया था, उसी दिशा में लौट गया हो। फिर भी सिंध सोसाइटी और आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग और रेस्क्यू फाउंडेशन की संयुक्त टीम लगातार निगरानी कर रही है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल तेंदुए की नई गतिविधि के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन सावधानी के तौर पर टीम सक्रिय है। किसी भी ताजा जानकारी या तेंदुआ दिखाई देने पर नागरिक तुरंत नजदीकी वन कार्यालय या पुलिस स्टेशन को सूचित कर सकते हैं।

Created On :   28 Nov 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story