- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- एमआईडीसी में 44 सीसीटीवी कैमरों से...
Pune City News: एमआईडीसी में 44 सीसीटीवी कैमरों से बढ़ाई सुरक्षा

- चार थानों में बच्चों के लिए बालस्नेही कक्ष शुरू
- संवेदनशील स्थानों पर निगरानी
भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय ने बच्चों की सुरक्षा और शहरी निगरानी को और चाक चौबंद किया है। पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे की उपस्थिति में भोसरी, चाकण, म्हालुंगे एमआईडीसी और तलेगांव दाभाड़े पुलिस थानों में बालस्नेही कक्षों का एकसाथ उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन भोसरी पुलिस थाने में किया गया। इस दौरान एमआईडीसी भोसरी थाने की सीमा में कुल आठ स्थानों पर 44 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों का उद्घाटन पुलिस आयुक्त चौबे ने किया। अब तक आयुक्तालय के 10 पुलिस थानों में बालस्नेही कक्ष कार्यान्वित किए जा चुके हैं। विशेष बाल पुलिस दल और होप फॉर द चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बनाए गए ये कक्ष 18 साल से कम उम्र के पीड़ित बच्चों का पंजीकरण, कानून की जटिलताओं में फंसे बच्चों का परामर्श और बच्चों के लिए भयमुक्त, सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।
- संवेदनशील स्थानों पर निगरानी
होप फॉर द चिल्ड्रेन फाउंडेशन और आयुष इलेक्ट्रोमेक सिस्टम के सहयोग से स्थापित ये कैमरे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, स्कूल-कॉलेज छात्रों की आवाजाही, सोने की चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी और तेज़ गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर अंकुश लगाने में मदद करेंगे। मानवाधिकार दिवस (25 नवंबर से 10 दिसंबर) के अवसर पर इन 44 सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण किया गया। भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने की सीमा में ये कैमरे प्रमुख और संवेदनशील स्थानों जैसे अभिषेक स्कूल चौक, डी. वाय. पाटिल चौक, बालाजीनगर, मोशी मार्केट, सेक्टर 4 साधु वासवानी चौक, नव्वद फुट रोड, मोशी टोलनाका, आदर्श नगर आठवड़ी बाजार पर लगाए गए हैं। उद्घाटन समारोह में अपर पुलिस आयुक्त सारंग आवाड़, परिमंडल एक के पुलिस उपायुक्त संदीप आटोले, परिमंडल तीन के उपायुक्त मारुति जगताप, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) डॉ. विशाल हिरे, पिंपरी विभाग के सहायक आयुक्त सचिन हिरे, भोसरी एमआईडीसी विभाग के सहायक आयुक्त सुधाकर यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   28 Nov 2025 3:40 PM IST












