Pune News: कोरेगांव भीमा में 1 जनवरी को जुटेंगे लाखों अनुयायी

कोरेगांव भीमा में 1 जनवरी को जुटेंगे लाखों अनुयायी
  • विजय स्तंभ अभिवादन कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
  • कार्यक्रम पर न पड़े तेंदुए का साया

भास्कर न्यूज, पुणे। कोरेगांव भीमा में 1 जनवरी को होने वाले विजय स्तंभ अभिवादन समारोह में करीब एक लाख अनुयायी जुटने की संभावना है। आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। समारोह में पुणे जिले के साथ अन्य राज्यों से अनुयायी आते हैं। अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने भरोसा दिया है कि अनुयायियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा देने के प्रबंध किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर रोड पर यातायात समस्या कम करने के लिए बकोरी रोड का इस्तेमाल करने की योजना है।

उन्होंने बताया कि चोरों और असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। आयोजन के दौरान सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। समारोह की पूर्व तैयारी के लिए गुरुवार को येरवड़ा पुलिस स्टेशन में बैठक हुई। उसमें परिमंडल चार के उपायुक्त सोमय मुंडे, यातायात उपायुक्त हिम्मत जाधव, सहायक आयुक्त प्रांजलि सोनावणे, विठ्ठल दबड़े, राहुल डंबाले, सर्जेराव वाघमारे, निलेश गायकवाड़, स्वाति कदम, अजय तायड़े, पंचशीला कुंभारकर, युवराज बनसोड़े, विवेक बनसोड़े, सचिन बनसोड़े, दिलीप कुसाले, लक्ष्मी वाघमारे और अन्य पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समता परिषद के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम पर न पड़े तेंदुए का साया

बैठक के दौरान कोरेगांव भीमा विजय स्तंभ रणस्तंभ सेवा समिति के अध्यक्ष सर्जेराव वाघमारे ने कहा कि शहर और जिले में तेंदुआ आने की घटनाएं बढ़ रही हैं। विजय स्तंभ के आसपास के क्षेत्र में गन्ने के खेत हैं। इसलिए लोगों को डर है कि कहीं समारोह पर भी तेंदुए का साया न पड़ जाए। इसलिए पुलिस अनुयायियों की सुरक्षा की दृष्टि से उपाययोजना करने की पहल करे। वन विभाग आसपास के क्षेत्र में तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए और रेस्क्यू टीम तैनात करने की जरूरत है। इसके साथ ही 2027 डॉ. भीमराव आंबेडकर के कोरेगांव विजय स्तंभ पर आने के 100 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए 2027 में अभिवादन कार्यक्रम का व्यापक स्वरूप देखने को मिलेगा। इस साल अगले साल की तैयारी का अभ्यास देखने को मिलेगा। पुलिस प्रशासन भी उसी अनुरूप तैयारी करे।

अफवाह फैलाने वालों पर करें कार्रवाई

राहुल डंबाले ने कहा कि शौर्य दिवस के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह और सामाजिक तनाव निर्माण करने वाले पर पुलिस को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करना चाहिए। अभिवादन के लिए लाखों अनुयायी आते हैं। कुछ साल से महिलाओं के गहने चोरी के कई मामले आ रहे हैं। छेड़छाड़ की भी घटनाएं हो रही है। ऐसे में पुलिस को मेनपावर बढाकर विशेष दल तैयार करने चाहिए। महिलाओं के लिए स्वतंत्र मार्ग तय करना चाहिए।

Created On :   28 Nov 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story