FA Cup 2025: मैनचेस्टर को मात देकर क्रिस्टल पैलेस ने रच दिया इतिहास, 119 सालों के इतिहास में पहली बार अपने नाम किया टाइटल, साउथ लंदन की कल्ब ने 1-0 से मारी बाजी

मैनचेस्टर को मात देकर क्रिस्टल पैलेस ने रच दिया इतिहास, 119 सालों के इतिहास में पहली बार अपने नाम किया टाइटल, साउथ लंदन की कल्ब ने 1-0 से मारी बाजी
  • मैनचेस्टर को मात देकर क्रिस्टल पैलेस ने रच दिया इतिहास
  • 119 सालों के इतिहास में पहली बार अपने नाम किया टाइटल
  • साउथ लंदन की कल्ब क्रिस्टल पैलेस ने 1-0 से मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिस्टल पैलेस ने वेम्बली में शनिवार को खेले गए एफए कप 2025 के फाइनल मैच में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। टीम की इस रोमांचक जीत में एबेरेची एजे और गोलकीप डीन हेंडरसन की बड़ी भूमिका रही थी। मैच के 16वें मिनट पर एजे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ना केवल टीम का खाता खोला बल्कि टीम का एकमात्र गोल भी दागा था। वहीं, गोलकीपर डीन हेंडरसन ने कमला दिखाते हुए मैनचेस्टर सिटी को अपना खाता तक खोलने नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम ने 119 सालों के इतिहास में पहली बार टॉर्फी अपने नाम की।

मैच की शुरुआत क्रिस्टल पैलेस के मुताबिक हुई थी। उन्होंने शुरुआत से ही मैनचेस्टर सिटी पर अपना दबदबा बना लिया था। हालांकि, मैच में मैनचेस्टर सिटी के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहे केविन डी ब्रूने ने टीम का खाता खोलने की पूरी कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने शुरुआती गति हासिल की और गोल का पूरा मौका बनाया। लेकिन पैलेस के गोलकीपर डीन हेंडरसन ने उनकी इस कोशिश पर पानी फेर दिया। इसके बाद भी मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों ने गोल दागने की जमकर कोशिश की थी लेकिन हेंडरसन उनके हर प्रयास को असफल साबित कर दिया था।

मैच की अंतिम सिटी बजने के बाद क्रिस्टल सिटी के सभी खिलाड़ी खुशी के मारे मैदान में ही गिर पड़े। इस दौरान पूरे मैदान में माने खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। मैच में जीत के बाद टीम के लिए एकमात्र गोल दाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा खिलाड़ी एजे की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, मैनचेस्टर सिटी के हर प्रयास को असफल करने वाले गोलकीपर डीन हेंडरसन की भी खूब सराहना की जा रही है।

Created On :   18 May 2025 1:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story