La Liga 2025: पहले लैमिन फिर फेरमिन ने दागा गोल, FC Barcelona ने तीन सालों में दूसरी बार बनी चैंपियन, मेसी ने दी एक्स टीम को जीत की बधाई

- FC Barcelona ने तीन सालों में दूसरी बार बनी चैंपियन
- फाइनल मैच में एस्पेनयॉल को 2-0 से दी मात
- दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने दी एक्स टीम को जीत की बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे अमीर और मश्हूर फुटबॉल लीग में से एक यानी ला लीगा के फाइनल मैच में बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत हासिल की। टीम ने तीन सालों में दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। लैमिन यमल और फेरमिन लॉपेज के शानदार गोल के बदौलत बार्सिलोना ने 28वीं बार स्पेनिश लीग का खिताब अपने नाम किया है।
तीन सालों में दूसरी बार ला लीगा जीती बार्सिलोना
जानकारी के लिए बता दें, बार्सिलोना ने आखिरी बार साल 2022-23 में ला लीगा का ट्रॉफी जीता था। मैच की बात करें तो, पहले हाफ टाइम तक किसी भी टीम का खाता नहीं खुल सका था। लेकिन इसके बाद 53वें मिनट में 17 साल के बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लैमिन यमल ने शानदार गोल दाग शानदार गोल दाग दिया था। वहीं, दूसरा गोल फेरमिन लॉपेज ने खेल खत्म होने के बाद मिलने वाले एक्स्ट्रा 5 मिनट यानी स्टॉपेज टाइम के दौरान दागा था।
28वीं बार चैंपियन बनी बार्सीलोना
ला लीगा के 96 सालों के इतिहास में बार्सिलोना ने 28वीं बार टाइटल अपने नाम किया है। इसी के साथ यह टीम इस लीग का खिताब सबसे ज्यादा जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। बता दें, इस मामले में टॉप पर रियाल मैड्रिड है। उन्होंने कुल 36 बार ला लीगा की ट्रॉफी जीती है।
मेसी ने एक्स टीम को दी जीत की बधाई
फुटबॉल के दिग्गजों में से एक लियोनेल मेसी ने टीम की इस शानदार जीत के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी। बता दें, मेसी काफी लंबे वक्त तक इस टीम के लिए खेल चुके हैं। वह साल 2003 से लेकर 2021 तक इस टीम के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, 2021 के बाद वह दो सालों के लिए पेरिस सेंट जरमेन से जुड़ गए थे। फिलहाल मेसी इंटर मयामी के लिए खेल रहे हैं।
Created On :   16 May 2025 7:24 PM IST